परिवहन निगम ने संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों का मानदेय 10 फीसदी बढ़ाया
संविदा कर्मी जो अभी 1.59 रुपये प्रति किमी भुगतान पा रहे थे उन्हें अब 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय मिलेगा

लखनऊ। पूरे प्रदेश में परिवहन निगम की बसे चलाने में अहम् भूमिका निभाने वाले संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल इन सभी के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और ये दरें 1 जनवरी 2023 से लागू होंगी।
इस आदेश के चलते संविदा कर्मी जो अभी 1.59 रुपये प्रति किमी भुगतान पा रहे थे उन्हें अब 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय मिलेगा। इसके चलते लखनऊ के तीन हजार और प्रदेश के लगभग 25 हजार संविदा ड्राइवर और कंडक्टरों के मानदेय में हर माह दो से पांच हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी।
पढ़ें : लखनऊ में जल्द 4 बस अड्डों के बदले जाएंगे नाम
इस बारे में एमडी संजय कुमार ने घोषणा की। इस संबंध में लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग हो रही थी। दरअसल, रोडवेज में हर साल संविदा कर्मियों के मानदेय में दस फीसदी बढ़ोतरी की व्यवस्था है।
इसी के तहत रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र की ओर से इस बारे में मांग हो रही थी। इससे पहले नवंबर 2021 में दस फीसदी वेतन बढ़ोतरी हुई थी।