… तो फिल्म ‘पठान’ से हटा दिया जायेगा ‘बेशरम रंग’ गाना, देखे रिपोर्ट
फिल्म वितरकों को भी इस बात का डर सता रहा है कि अगर ये गाना हटाया नहीं गया तो दर्शकों का बड़ा वर्ग नाराज हो सकता है

‘बेशरम रंग’ गाने में बदलाव के अलावा भी फिल्म पठान में सेंसर बोर्ड ने 10 से अधिक कट लगाने को कहा था। इसके बाद ‘पठान’ को U/A सर्टिफिकेट मिला है। दूसरी ओर एक रिपोर्ट के अनुसार सेंसर बोर्ड ने बेशरम रंग गाने और भगवा बिकनी पर ज्यादा कैंची नहीं चलाई है।
ये भी हो सकता है कि ये गाना फ़िल्म से हटा दिया जाए और थियेटर जाने वालों को ये गाना देखने को न मिले। इस बारे में भरोसा करे तो यशराज फिल्म्स स्वेच्छा से ये गाना हटा सकती है ताकि और अधिक नुकसान से बचा जा सके।
इस बारे में सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान के एक करीबी ने कहा है कि फिल्म से इस गाने को हटाने पर चर्चा हो रही है। दूसरी ओर फिल्म वितरकों को भी इस बात का डर सता रहा है कि अगर ये गाना हटाया नहीं गया तो दर्शकों का बड़ा वर्ग नाराज हो सकता है।
पढ़ें :दीपिका के क्लोज अप शॉट्स व ‘साइड पोज़ पर कैंची, सेंसर बोर्ड ने पठान में दिए कई कट के सुझाव
इसको देखते हुए यशराज फिल्म्स इस विकल्प पर विचार कर रहा है भले ही ये गाना सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है।दरअसल इस गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकनी पर खासे विवाद के साथ सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर भारी विरोध हो रहा है।
बेशरम रंग गाना गाना 12 दिसंबर को रिलीज हुआ और यूट्यूब पर इसे अब तक 179 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसी बीच बुधवार को अहमदाबाद में विहिप और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया था और घोषणा की थी की कि वो गुजरात में स्क्रीनिंग की अनुमति तब तक नहीं देंगे जब तक कि बेशरम रंग गाने पर बात नहीं मानी जाती है।
इस बारे में ETimes से फिल्म निर्माता ने कहा था कि फिल्म में इस गाने की जरुरत ही नहीं है। इस गाने की फिल्म के प्लॉट के हिसाब से जरूरत नहीं है और इसका अधिकतम दोहन पहले ही हो चुका है। ऐसे में उन लोगों की नाराजगी क्यों झेले जो इस गाने का विरोध कर रहे है।