खेलमौसम
Trending

… तो कोहरे के सितम से टूटेगा यूपी की रणजी टीम का अरमान 

यूपी  रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ए में चार  मैच खेलेगी और अगले दौर में एंट्री  के लिए उसे  कम से कम तीन मैच जीतने होंगे।  यूपी की टीम ने अभी तक इस सत्र में तीन मैच खेले है और सिर्फ एक जीत सकी  है

लखनऊ। पिछले कई दिनों से यूपी कोहरे के साथ गलन भरी ठंड का सामना कर रहा है। वही राजधानी लखनऊ भी इस समय धुंध के घेरे में है। इस धुंध की मार लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर होने वाले रणजी मैच पर भी पड़ी है।

दरअसल इस महत्वपूर्ण मुकाबले में यूपी को  हरियाणा के खिलाफ खेलना था जिसका आज यानि पहले दिन का मैच नहीं हो सका। इकाना स्टेडियम के मीडिया प्रभारी गौरव सिंह के अनुसार यूपी बनाम हरियाणा मैच का पहले दिन का खेल कोहरे के चलते रद्द कर दिया गया है।

दूसरी ओर मौसम का हाल देखकर ऐसा लग रहा है कि कल भी ऐसा हाल होगा.  दरअसल आज पूरे दिन आसमान पर धुंध छाये रहने के चलते  मैच के पहले दिन एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी और आगे भी मौसम का ऐसा हाल रहा तो यूपी की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है।

यूपी  रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ए में चार  मैच खेलेगी और अगले दौर में एंट्री  के लिए उसे  कम से कम तीन मैच जीतने होंगे।  यूपी की टीम ने अभी तक इस सत्र में तीन मैच खेले है और सिर्फ एक जीत सकी  है।

अभी तक के आंकड़ो के अनुसार  हरियाणा के खिलाफ अगर मैच नहीं  हुआ तो यूपी को इसका गहरा खामियाजा भुगतना पड़  सकता है। यूपी अभी  अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि हरियाणा सातवें  पायदान पर है।  फिलहाल यूपी के सात और हरियाणा के दो अंक हैं। अभी  उत्तराखंड जैसी कमजोर टीम ने अपने तीनों मैच में जीत से 19 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

दूसरी ओर मौसम का हाल देखे तो लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 और रात का न्यूनतम तापमान 8 जाने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार अगले 5 दिन पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो सकती है जिसके चलते घना कोहरे के साथ  का भी अनुमान है।

पढ़ें : दादा पर फिर होगी दिल्ली की बड़ी जिम्मेदारी

इसका असर  पश्चिमी यूपी यानी सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद और इसके आसपास जिलों में पड़ेगा।

मौसम विभाग ने यूपी में अगले पांच दिन बर्फीली हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया  है।इसके बाद ही लखनऊ में जिला प्रशासन ने चार री से सात जनवरी तक सभी सरकारी, निजी और गैर सरकारी स्कूलों में  अवकाश घोषित कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button