क्राइमराज्यविडियो

…तो पता चल गया था कार के नीचे फंसा था कोई, देखे दरिंदो का चेहरा 

स्थानीय मीडिया के अनुसार कार चला रहे आदमी ने पुलिस को जानकारी दी कि रविवार तडक़े अंजलि सिंह की स्कूटी से टकराने के कुछ किलोमीटर बाद उसे लगा कि कार के नीचे कुछ फंसा है, लेकिन अन्य चार लोगों ने उसे गाड़ी चलाते रहने को कहा

नए साल के पहले दिन दिल्ली में कुछ रईसजादो ने कंझावला इलाके में कार से एक स्कूटी सवार लड़की को टक्कर  मारी और कार के पहियो में फँसी लड़की को कई किलोमीटर घसीटा जिससे उस लड़की की मौत हो गयी।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है तो इस घटना से जुड़े कई सीसीटीवी फुटेज और वीडियो वायरल हो रहे है। इस मामले में  स्थानीय मीडिया के अनुसार 1 जनवरी की रात को कंझावला इलाके में स्कूटी पर दो लड़कियां सवार थी।

पढ़ें : दिल्ली पुलिस का नया खुलासा, स्कूटी पर सवार थी एक और लड़की, CCTV फुटेज आया सामने

पढ़ें : तड़पती लड़की, चलती कार, हड्डी चकनाचूर, दिल्ली शर्मसार, देखे वीडियो

उस समय कार की टक्कर से  एक लड़की को हल्की चोट लगी और वो वहां से भाग गई थी लेकिन दूसरी लड़की टक्कर लगने के बाद कार के एक्सल में ही फंसी रह गई थी। इस मामले में पुलिस को आरोपियों ने बताया था कि  कार चला रहे आदमी को पता चल गया था कि कार के नीचे कोई फंसा हुआ है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार  कार चला रहे आदमी ने पुलिस को जानकारी दी कि रविवार तडक़े अंजलि सिंह की स्कूटी से टकराने के कुछ किलोमीटर बाद उसे लगा कि कार के नीचे कुछ फंसा है, लेकिन अन्य चार लोगों ने उसे गाड़ी चलाते रहने को कहा।

पुलिस के सूत्रों के अनुसार पांचों आरोपियों ने पुलिस को  कहा कि वे 20 वर्षीय अंजलि को टक्कर मारने के बाद  भाग गए थे क्योंकि वो पूरी तरह से घबरा गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button