बारिश ने बिगाड़े हालत, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
रिपोर्ट के अनुसार बूंदाबांदी से शुरु हुई बरसात में आने वाले समय में थोड़ी सी तेजी भी आ सकती है और कुछ इलाकों में सर्द हवाओं के साथ आंधी का भी सामना करना पड़ सकता है

पिछले कई दिनों से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के असर से सभी लोग परेशान रहे थे लेकिन इस सर्दी और कोहरे से कुछ दिन की राहत मिली थी कि इधर हो रही बारिश से फिर से मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है।
इसको देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी पूरे प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होगी और 28 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रह सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार बूंदाबांदी से शुरु हुई बरसात में आने वाले समय में थोड़ी सी तेजी भी आ सकती है और कुछ इलाकों में सर्द हवाओं के साथ आंधी का भी सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बारिश हो रही है।
पढ़ें : भारतीय खिलाड़ियों ने महाकालेश्वर मंदिर के किये दर्शन, ऋषभ पन्त के लिए मांगी दुआ
वही जैसे-जैसे विक्षोभ के आगे बढ़ने से तेज बारिश होगी और अत्यधिक तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग द्वारा खराब मौसम का अलर्ट के अनुसार सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, संभल, बंदायू, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज,
कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा यलो अलर्ट के दायरे में है और 24 से 27 जनवरी तक ऐसे ही हालात बन सकते है। वही बारिश के चलते कुछ जगह में न्यूनतम पारा 7.5 से 13 डिग्री के बीच रहा और अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक दर्ज हुआ।
हालांकि बांदा में पारा 16.8 डिग्री दर्ज हुआ। वही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल के साथ धूप भी खिल उठी। दूसरी ओर बारिश का हाल देखे तो कानपुर में सर्वाधिक 8 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई।
दूसरी ओर सुल्तानपुर में 3.6 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा लखनऊ और वाराणसी में .2 मिमी बारिश हुई जबकि हरदोई, इटावा, फतेहपुर, अयोध्या, फुर्सतगतंज समेत कुछ अन्य इलाकों में भी पानी बरसा।