रास्ता बंद होने की समस्या पर जल्द होगा समाधान : महापौर
मोहल्ला ब्रह्मनगर, मंगल खेड़ा, चित्रगुप्त नगर,श्याम नगर कॉलोनी के निवासियों ने अपनी समस्या को लेकर महापौर संयुक्ता भाटिया को ज्ञापन सौंपा।
लखनऊ। मोहल्ला ब्रह्मनगर, मंगल खेड़ा, चित्रगुप्त नगर,श्याम नगर कॉलोनी के निवासियों ने अपनी समस्या को लेकर महापौर संयुक्ता भाटिया को ज्ञापन सौंपा। कॉलोनी वासियों ने महापौर को बताया कि उपरोक्त मोहल्ले और रेलवे के स्लीपर ग्राउंड के बीच में एक मुख्य मार्ग है जो मोहल्ले को मानक नगर रेलवे स्टेशन तक जोड़ती है।
इन मार्गों पर 3 प्राइवेट विद्यालय हैं जिनमें हजारों बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। वर्तमान में रेलवे इस मार्ग के किनारे अपनी जमीन पर बाउंड्री का निर्माण कर रही है, जिससे मोहल्लेवासियों के सामने आवागमन का बड़ा संकट हो गया है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के पहुंचने का मार्ग भी बाधित हो गया है। कॉलोनी वासियों ने महापौर को यह भी बताया कि जिस सड़क पर रेलवे अपने बाउंड्री का निर्माण कर रही है वह 2 किलोमीटर से ज्यादा लंबा है तथा यह मार्ग मोहल्ले को मानक में रेलवे स्टेशन से जोड़ता है।
इस मार्ग को रेलवे द्वारा कहीं 12 फीट कहीं 10 फीट कहीं 8 फीट और एक लंबे हिस्से में यह रास्ता 10 फीट से भी कम छोड़ा जा रहा है।मोहल्लेवासियों ने महापौर से मांग की। इस मुख्य मार्ग को एक समान 30 फुट चौड़ा करने एवं उसे संचालित करने के लिए रेलवे प्रशासन से वार्ता कर समाधान निकालने की मांग की।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने तत्काल डीआरएम (नॉर्दन रेलवे) से फोन पर वार्ता की इस समस्या का समाधान करने के लिए बोला। डीआरएम ने महापौर को आश्वस्त किया कि वह अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का जल्द ही समाधान करेंगे एवं आवागमन के लिए फिलहाल बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य को रोक देंगे। महापौर ने मोहल्ला वासियों को आश्वस्त किया एवं बताया कि वह जल्द ही नगर निगम के माध्यम से एक प्रस्ताव बनाकर रेलवे प्रशासन को भेजेंगी जिसके बाद इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।