रिश्ता टूटने के बाद एसिड अटैक की घटना को दिया था अंजाम
लखनऊ पुलिस ने दिल्ली से 2 आरोपियों को दबोचा
लखनऊ : लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में विरामखंड में रहने वाले किशोर और उसकी मां पर तेजाब फेंकने वाले 2 हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने घटना के पीछे हमलावर और घायल के बीच समलैंगिक सम्बन्ध होने की बात कही है और बताया है कि विक्रम उर्फ़ विक्की ने कबूला है कि हमले का कारण उनका रिश्ता टूटना था. इससे आहत होकर उसने अपने 2 दोस्तों के साथ एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने शनिवार रात हुई एसिड अटैक की वारदात के पीछे का राज खोलते हुए बताया कि आरोपी विक्रम उर्फ विक्की के एसिड में घायल किशोर के साथ घनिष्ठ अंतरंग संबंध थे। दोनों के बीच लगभग 8 सालों से रिश्ते थे लेकिन घायल युवक आरोपी से संबंध खत्म करना चाहता था और दिल्ली से 10वी की परीक्षा देकर वापस लेकर लौटा था।
लड़के से रिश्ता टूटना नहीं हो पाया था बर्दाश्त
वही रिश्ता टूटता देख विक्रम उर्फ़ विक्की को सहन नहीं हुआ और उसने लखनऊ आकर वारदात को अंजाम दे डाला इस वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियो ने बताया कि आरोपी और घायल युवक की दोस्ती फेसबुक से हुई थी और दोनों काफी करीब आ गए थे।
पढ़ें : राजधानी में दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर डाला तेजाब, दोनों झुलसे, देखें वीडियो
पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना में 3 आरोपी शामिल रहे हैं जिनमे मुख्य अभियुक्त समेत 2 लोग दिल्ली से अरेस्ट किये गए है जिनके नाम विक्रम उर्फ़ विक्की और मोहित कुमार है. दूसरी ओर पुलिस तीसरे फरार आरोपी दीपक की तलाश कर रही है।