दुनियालाइफस्टाइल
Trending

पत्नी पर चढ़ा इस चीज का बुखार, पति बेचारा लाचार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

वो अपने पति को सिर्फ इसलिए मारती-पीटती है क्योंकि वह उसके साथ दिन भर में 8-10 बार शारीरिक संबंध नहीं बना पाता था

वर्तमान में कई ऐसी खबरे मिलती है जिसमे  लड़कियों के शारीरिक शोषण का जिक्र होता है लेकिन अगर आपको ये सुनने को मिले कि किसी महिला के हाथों किसी पुरुष का शारीरिक शोषण हुआ है तो आप जरुर चौंक जायेंगे।

ऐसी ही खबर मिली मलेशिया के कलांग शहर की, जिसमे एक औरत ने अपनी हवस के लिए इंसानियत की सारी हदें तोड़ दी। ये खबर वैसे तो काफी पुरानी है लेकिन अब  लेकिन सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस खबर की माने तो इसमें आदमी का शारीरिक शोषण खूब हुआ।

31 साल की ये महिला अपनी हवस को मिटाने के लिए किसी भी मर्यादा लांघ गई। एक ऐसा ही मामला मलेशिया के कलांग शहर का है जिसने में एक औरत ने अपनी हवस के लिए इंसानियत की सारी हदें पार कर डाली।

वो अपने पति को सिर्फ इसलिए मारती-पीटती है क्योंकि वह उसके साथ दिन भर में 8-10 बार शारीरिक संबंध नहीं बना पाता था। 32 साल के इस आदमी के अपनी पत्नी के बारे में किये गए खुलासे से सभी हैरान रह गए और कहा कि मेरी पत्नी की हवस जब पूरी नहीं हो पाती है

तो पत्नी उसे कोड़े और डंडों से पीटती है, क्योंकि वह उसकी इस दरिंदगी भरी डिमांड को पूरा नहीं कर पाता।  ये। हैवान महिला एक घरेलू औरत है, जो अपने पति से रोज़ाना करीब 8-10 बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करती है।

पढ़ें : राहुल गांधी के आरोपों पर सुने गौतम अडानी का जवाब, देखे वीडियो 

वही पीड़ित ने पुलिस के पास जाकर  अपनी पत्नी की हरकत बयां की और कहा की वो एक फैक्ट्री में काम करता है और  कई सालों से अपनी पत्नी की हैवानियत का शिकार था और जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो उसने पुलिस से मदद की गुहार की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button