टीम इंडिया ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप जीत रचा इतिहास
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दो बल्लेबाज केवल 20 रन के योग पर आउट हो गए।

नई दिल्ली। कातिलाना गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के सहारे भारत ने रविवार को पहले महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के फाइनल में इंग्लैंड को तीन विकेट से पराजित कर ट्राफी अपने नाम कर ली। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 68 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।
भारत से तीतास साधु (छह रन पर दो विकेट),अर्चना देवी (17 रन पर दो विकेट) और पार्शवी चोपड़ा (13 रन पर दो विकेट) की तिकड़ी के आगे अंग्रेज लड़कियों का बुरा हाल रहा। मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिए।
पढ़ें : लखनऊ में टी-20 इंटरनेशनल कल, मैच देखने से पहले पढ़ ले यूपीसीए की गाइडलाइन
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दो बल्लेबाज केवल 20 रन के योग पर आउट हो गए।
भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा 15 रन और श्वेता सिर्फ पांच रन ही बना सकी जबकि जी. तृषा ने 24 रन की अहम पारी खेली। सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रही।
टीम इंडिया ने इस इस टूर्नामेंट में अबतक सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है। सुपर-सिक्स के मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम इस मैच से पहले तक अविजित रही थी।
फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नींव हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रायना मैकडॉनल्ड-गे, शरीस पवेली, ऐलेक्सा स्टोनहाउज, सोफिया स्मेल, जोजी ग्रोव्स, एली एंडरसन, हैना बेकर।
फाइनल मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत: श्वेता सहरावत, शेफाली वर्मा (कप्तान), सौम्या तिवारी, जी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।