टाटा ओपन महाराष्ट्र : रामनाथन और रेयेस युगल के क्वार्टर फाइनल में
रामकुमार और रेयेस ने मंगलवार को हमवतन रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड्स के उनके जोड़ीदार बोटिक वान दे जैंड्सक्लप को 7-6 (7-5), 6-7 (4-7), 11-9 से हराया

पुणे। भारत के रामकुमार रामनाथन अपने मेक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस वारेला के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र के पांचवें संस्करण के युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
रामकुमार और रेयेस ने मंगलवार को हमवतन रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड्स के उनके जोड़ीदार बोटिक वान दे जैंड्सक्लप को 7-6 (7-5), 6-7 (4-7), 11-9 से हराया।
जैसी कि उम्मीद थी। इन जोड़ीदारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। रेयेस और रामकुमार ने पहला सेट टाईब्रेकर के बाद अपने नाम किया। इसके बाद बोपन्ना और बोटिक ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट टाईब्रेकर में ही जीतकर मुकाबले को निर्णायक टाईब्रेकर तक खींच दिया।
इस टाईब्रेकर में एक समय स्कोर 9-9 की बराबरी पर था लेकिन फिर रामकुमार और रेयेस ने इसे अपने नाम करते हुए अंतिम-8 दौर का टिकट कटा लिया। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए रामकुमार औऱ रेयेस की जोड़ी अब राजीव राम और जो सेलिसबरी की जोड़ी से खेलेगी।
इससे पहले, जोड़ीदार के तौर पर बीते साल कुल 6 एटीपी चैलेंजर टूर खिताब जीतने वाले युकी और साकेत ने शानदार शुरुआत करते हुए फेबियो रेबोल और सादियो डोम्बिया के खिलाफ पहला सेट 7-6 से जीता लेकिन फिर दूसरा सेट 7-5 से गंवा बैठे।
पढ़ें : 15 वर्षीय मानस एटीपी टूर डेब्यू में हारे लेकिन जीता दिल
टाईब्रेकर में दोनों को 10-7 से हार मिली और इसी के साथ उनकी चुनौती समाप्त हो गई। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राजीव राम और उनके जोड़ीदार जो सैलिसबरी भी उम्मीदों पर खरे उतरे। इस शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अपने शुरुआती मुकाबले में सेबस्टियन बैज-लुईस डेविड मार्टिनेज की चुनौती को 6-3, 7-6 (1) से तोड़ी।
इस बीच मुकुंद शशिकुमार और रामकुमार रामनाथन को अपने-अपने एकल अंतिम-32 दौर के मुकाबलों में करारी शिकस्त मिली। इनकी हार के साथ एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। मुकुंद जहां फ्लावियो कोबोली से 4-6, 5-7 से हार गए,
वहीं क्वालीफायर से आए रामकुमार ने दुनिया के 62वें नंबर के खिलाड़ी पेड्रो मार्टिनेज के खिलाफ 6-3, 5-7, 3-6 से हार गए। रामकुमार ने हालांकि दूसरा पहला सेट जीतकर भारतीयों के लिए उम्मीद बंधाई थी लेकिन अंततः वह कोबोली के अनुभव के आगे टिक नहीं सके।
सुमित नागल और 15 वर्षीय उभरते हुए पुणे के खिलाड़ी मानस धामने की चुनौती सोमवार को पहले राउंड में हार के साथ समाप्त हो गई थी। इससे पहले, मंगलवार को 8वीं वरीयता प्राप्त असलान करतसेवे ने अपने अभियान की विजयी शुरुआत करते हुए पाब्लो अंदुजार को 6-1 6-3 से हराया।
टिम वैन रिजथोवेन और मैक्सिमिलियन मार्टेरिन भी दूसरे दौर में पहुंच गए। दुनिया के 17वें नम्बर के खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिच, जिन्हें पहले राउंड में बाई मिला था, अब बुधवार को अपना दूसरे दौर का मैच खेलेंगे। सिलिच के सामने रोर्बटो कार्लोस बाएना होंगे।