खेल
Trending

लखनऊ में टी-20 इंटरनेशनल कल, मैच देखने से पहले पढ़ ले यूपीसीए की गाइडलाइन

लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम में 29 जनवरी को दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच  खेला जायेगा। इस मैच में  पहले टी-20 मैच में हार के बाद टीम इंडिया हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी।

इस मैच को लेकर फैन्स का रोमांच चरम पर है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50 हजार है। वही यूपीसीए ने इस मैच को देखने आने वालों के लिए गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार खेल प्रेमियों को ये प्रोटोकॉल मानने होंगे।

पढ़ें : टी-20 सीरीज से पहले इस खिलाड़ी के बाहर होने से टीम इंडिया को धक्का

  • स्टेडियम में केवलटिकट धारकों को ही मिलेगी एंट्री
  • दर्शकों को स्टेडियम में 4 बजे शाम से एंट्री मिलेगी
  • गाड़ी से आने वालेवाहन पास धारकों के वाहन ही स्टेडियम की पार्किंग में जा सकेंगे
  • इकाना स्टेडियम का रैंप गाड़ियों के आवागममन हेतु प्रतिबंधित रहेगा
  • स्टेडियम जाने वाली सभी गाड़ियां अहिमामऊचौराहे से सुल्तानपुर रोड पर एचसीएल तिराहे की ओर से होते हुए पार्किंग में जाएंगी
  • शहीद पथ पर कोई भी गाड़ियां रुक कर न तोसवारी लेंगी और और न ही सवारी उतरेगी। यहां गाड़ी खड़ी रोकना मना है
  • दर्शक अपनी गाड़ियों को दयालवाग, कैंसर इंस्टीट्यूट एचसीएल तिराहे पर बने पार्किंग स्थलों परखड़ा करेंगे और वहां उपलब्ध बसों से स्टेडियम पहुंच सकेंगे
  • क्रिकेट फैंस से ट्रांसपोर्ट गाड़ियों सेही मैच देखने आने का अनुरोध. पार्किंग की क्षमता सीमित है
  • फैंस कोई अग्निशमन/ज्वलनशीलपदार्थ/लाइटर/माचिस/गुटका/पानी की बोतल/ बैग नहीं ले जा सकेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button