लोहिया संस्थान में तैनात डॉक्टर की संदिग्ध मौत, शव के पास मिले कई इंजेक्शन
रिपोर्ट के अनुसार अमित नायक के सीनियर डॉक्टर दीपक दीक्षित (जेआर-3) ने इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अमित नायक को करीब 6:30 बजे फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ था। फिर उन्होंने कंसलटेंट इंचार्ज को दीपक को इसकी जानकारी दी

लखनऊ: लखनऊ के लोहिया संस्थान में तैनात डॉक्टर अमित नायक की गुरुवार देर रात संदिग्ध मौत हो गई। उनका शव इंदिरानगर सेक्टर 14 स्थित घर से मिला है जिसे उनके कमरे का दरवाजा तोड़कर घर से बाहर निकाला गया है।
रिपोर्ट के अनुसार अमित नायक के सीनियर डॉक्टर दीपक दीक्षित (जेआर-3) ने इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अमित नायक को करीब 6:30 बजे फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ था। फिर उन्होंने कंसलटेंट इंचार्ज को दीपक को इसकी जानकारी दी।
फिर डॉ. अमित नायक के आवास और सगे संबंधियों को पता करने की कोशिश की गई। कोई जानकारी न मिलने पर डॉ. शुभेंदु और अन्य दो डॉ. शोएब व डॉ. अनिल उनके घर पर पहुंचे और दरवाजा पीटने के बाद हथौड़ी से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने पाया कि अमित नायक मूर्छित है और उनकी पल्स नहीं चल रही है।
इस पर डॉक्टर शुभेंदु ने सीपीआर करके अन्य डॉक्टरों को सूचना दी और डॉ अमित को एंबुलेंस से डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी ले आया गया। जहां ईसीजी व अन्य जांच से पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार उनके शव के पास कई इंजेक्शन पड़े मिले है और अंदेशा है कि इंजेक्शन के ओवरडोज से उनकी मौत हुई है। वही पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।
पढ़ें : Breaking : एडीजी पीयूष आनंद को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए यूपी से किया गया रिलीव
इस बारे में गाजीपुर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गोरखपुर के गगहा चवरियां गांव निवासी हेमचंद्र के बेटे अमित नायक गुरुवार रात शव घर में मिले। उसके दोस्त मोबाइल बंद होने पर उसके घर गए थे। जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उन्होंने उसको बेड पर अचेत पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद दरवाजा तोड़कर अमित को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव के पास कुछ इंजेक्शन भी मिले हैं। अमित नायक की ,मौत की सूचना उसके दक्षिणी दिल्ली जहांगीरपुरी समयपुर बादली, यादव नगर में रह रहे परिजनों को दी गई है।
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे एक्शन लिया जायेगा। अमित नायक एमबीबीएस एनेस्थीसिया पीजी प्रथम वर्ष (जेआर-1) के स्टूडेंट थे. उनके घर में पिता के साथ बहन रिंकू नायक, अंजुला नायक व अनु नायक और भाई अभय नायक है। वह घर में छोटे थे।