उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

लखनऊ में विशेष टीकाकरण अभियान आज से शुरू

यह सुविधा तीन चरणों में चलेगा। पहला चरण 9 जनवरी से 23 जनवरी चलेगा,दूसरा चरण 13 से 24 फरवरी और तीसरा 13 से 24 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

लखनऊ। राजधानी में बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा आज से शुरू हो गया है। यह अभियान नौ से 23 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत पांच वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को एमआर वैक्सीन की दो डोज दी जाएंगी। यह सुविधा तीन चरणों में चलेगा। पहला चरण 9 जनवरी से 23 जनवरी चलेगा,दूसरा चरण 13 से 24 फरवरी और तीसरा 13 से 24 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

लखनऊ में 9,10,103 परिवारों के 5 वर्ष तक के कुल 3,47,604 बच्चों का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें एमआर पहली एवं दूसरी वैक्सीन से छूटे हुए कुल 18,190 बच्चों को चिह्नति किया गया है। विशेष टीकाकरण पखवाड़े के तहत 2549 अतिरिक्त सत्र लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मिजल और रूबेला को खत्म करने के लिए वैक्सीन लगायी जा रही है। दूसरा चरण 13 से 24 फरवरी व तीसरा चरण 13 से 24 मार्च तक चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button