खेल
Trending

…तो लखनऊ कर सकता है महिला आईपीएल के कुछ मुकाबलों की मेजबानी

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई का ध्यान पहली बार हो रहे महिला आईपीएल के सफल आयोजन कराने पर है जिसका उसने खाका खींचना भी शुरू कर दिया है।

नवाबों के शहर लखनऊ में इकाना स्टेडियम  हाल ही में दो रणजी ट्रॉफी के मुकाबलो के बाद अब सीके नायडू क्रिकेट के मुकाबले की मेजबानी कर रहा है। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को इकाना स्टेडियम पर ही टी-20 मुकाबला खेला जायेगा।

हालांकि अब बड़ी खबर मिल रही है कि यहाँ महिला आईपीएल के भी कुछ मैच खेले जा सकते है।  इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यहां पर घरेलू मैचों के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट का मेला लगता नजर आ रहा है और इकाना स्टेडियम यूपी में  क्रिकेट का नया गढ़ बन रहा है।

पढ़ें : लखनऊ में रोहित और विराट के बिना खेलने उतरेगी टीम इंडिया 

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई का ध्यान पहली बार हो रहे महिला आईपीएल के सफल आयोजन कराने पर है जिसका उसने खाका खींचना भी शुरू कर दिया है। इसके लिए बीसीसीआई ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम सहित देश भर  के 10 शहरों के स्टेडियम को  शॉर्टलिस्ट किया है।

रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती सीजन में सिर्फ पांच टीम होंगी और ये मार्च में होगा और बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार महिला आईपीएल का आयोजन आयोजन 5 से 26 मार्च तक हो सकता है।ये भी कहा जा रहा है कि महिला आईपीएल के लिए 25 जनवरी को 5 टीम घोषित की जा सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार मेजबानी के लिए शॉर्ट लिस्ट  शहरों में दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम), लखनऊ (अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम), कोलकाता (ईडन गार्डन स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम),

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी (बारसपारा स्टेडियम), इंदौर (होलकर स्टेडियम) और मुंबई (वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल स्टेडियम) शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button