राजनीतिराज्य
Trending

..तो इस वजह से राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में भी पहन रहे है हाफ़ टी-शर्ट

इमेज बदलने के सवाल पर बोले-आप जिसे देख रहे हैं, वो राहुल गांधी है ही नहीं

भारत जोड़ो यात्रा में हाफ टी-शर्ट पहनकर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में लोग अक्सर ये पूछते है कि वो ठंड में भी ऐसा क्यों कर रहे है। इस मामले में राहुल गांधी ने हरियाणा के अंबाला ज़िले में एक सार्वजनिक सभा के दौरान खुलासा किया।

दूसरी ओर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से इमेज पूरी तरह से बदली  नजर आ रही है और जो  लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे अब उनकी राय भी पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी ने मेरी टी-शर्ट को लेकर बवाल खड़ा कर दिया है।

इनको समझ नहीं आ रहा है. ये सफ़ेद टी-शर्ट क्यों पहना है, मैं आपको बताता हूं कि मैं टी-शर्ट क्यों पहनता हूं. राहुल के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक दिन सुबह लगभग छह बजे यात्रा शुरू हुई तो मैंने देखा कि तीन बच्चे मेरे पास आए हैंऔर वो  मेरे साथ फ़ोटो लेना चाहते थे।

मैंने फ़ोटो लेने के लिए उन्हें पकड़ा तो देखा कि वो सर्दी से कांप रहे हैं. फिर मैंने देखा कि वह पतली सी शर्ट पहने हैं. वो भी फटी हुई थी। उस दिन मैंने तय कर लिया कि मेरे लिए जब तक सर्दी असहनीय नहीं हो जाएगी, जब तक मैं बुरी तरह कांपना शुरू नहीं कर दूंगा तब तक स्वेटर नहीं पहनूंगा।

मैं उनको संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको ठंड लग रही है तो राहुल गांधी को भी ठंड लग रही है. और जिस दिन आपने स्वेटर पहन लिया, उस दिन राहुल गांधी स्वेटर पहन लेगा। ‘राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इस देश के करोड़ों मजदूर हर रोज़ सर्दी और गर्मी में मेहनत करते हैं।

ऐसे में वो जो कुछ कर रहे हैं, वो कुछ अलग नहीं है. उन्होंने कहा, ‘एक बार एक यात्री मेरे साथ चलते हुए बड़े गर्व के साथ मुझसे बोले – हमने तीन हज़ार किलोमीटर की पदयात्रा की है. इस पर मैंने उनसे कहा कि आपने तीन बार खाकर ये यात्रा की है, इस देश के ग़रीब मजदूर आधी रोटी खाकर इससे ज़्यादा चलते हैं।

पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा ऊंचागांव में, राहुल गांधी यहां से पानीपत के लिए होंगे रवाना 

उन्होंने इससे पहले इमेज बदलने के सवाल पर बड़ा बयान दिया था  कि मैं इस चक्कर में नहीं पड़ता। यात्रा से उनकी छवि कितनी बदली है?  उन्होंने आगे बोला कि राहुल गांधी जो आपके दिमाग में है, उसे मैंने मार दिया। वह मेरे दिमाग में है ही नहीं, वह चला गया।

आप जिस आदमी को देख रहे हैं, वह राहुल गांधी है ही नहीं। वह सिर्फ आपको दिख रहा है। आपको यकीन नहीं हो रहा है तो हिंदू धर्म को पढ़ो, शिवजी को पढ़ो। राहुल गांधी तो आपके और भाजपा के दिमाग में है, लेकिन मेरे दिमाग में है ही नहीं।

बताते चले कि राहुल गांधी के नेतृत्व  में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पिछले चार  माह में दक्षिण भारतीय राज्यों से शुरू होकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य प्रदेशों से होती हुई हरियाणा पहुंची है।

इस यात्रा में राहुल  सिर्फ़ सफेद रंग की हाफ़ टी-शर्ट में ही दिखे, यहाँ तक कि वो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में भी राहुल गांधी हाफ़ टी-शर्ट में ही  थे।  इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका इतने ठंडे  मौसम में ऐसा करना  चर्चा का विषय बन गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button