अक्षय कुमार-टाइगर श्राफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग शुरू
खुद इस बात की जानकारी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने दी। उन्होंने ट्वीटर के जरिए पोस्ट कर बताया कि एक ऐसी फिल्म जिसे शुरू करने के लिए मैं सबसे ज्यादा उत्सुक रहा हूं वह बड़े मियां छोटे मियां है।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की इस साल आनेवाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग शुरू कर दी गई है। खुद इस बात की जानकारी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने दी। उन्होंने ट्वीटर के जरिए पोस्ट कर बताया कि एक ऐसी फिल्म जिसे शुरू करने के लिए मैं सबसे ज्यादा उत्सुक रहा हूं वह बड़े मियां छोटे मियां है। मेरे छोटे टाइगर श्रॉफ ने मेरे जोश को और बढ़ा दिया है। फिर वे टाइगर श्राफ को कोड कर मजे लेने के अंदाज में लिखते हैं कि अरे छोटे, तुम्हें शूटिंग के दौरान बेहतर याद है कि तुम उस साल पैदा हुए थे जब मैंने अपना करियर शुरू किया था।
A film I’ve been most eager to start #BadeMiyanChoteMiyan! Adding to the adrenaline rush is my Chote @iTIGERSHROFF
Hey Chote, you better remember during the shoot that you were born the year I started my career 😜 pic.twitter.com/UnrfitmD4z— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 21, 2023
इसके साथ ही अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह टाइगर श्रॉफ के साथ मस्ती के साथ एक्शन स्टाइल में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उनके साथ टाइगर श्रॉफ, जैकी भगनानी और अली अब्बास जफर नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्लैपबोर्ड नजर आ रहा है और उस पर मुहूर्त लिखा है।
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां क्रिसमस 2023 के अवसर पर पांच भाषाओं हिंदी के अलावा खासकर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी। इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया जा रहा है जोकि एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसमें अक्षय के साथ टाइगर श्राफ मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही फिल्म में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर का है।