उत्तर भारत में अभी जारी रहेगा भीषण ठंड का वार
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार मकर संक्रांति के बाद भीषण ठंड पड़ेगी और इसका असर अगले हफ्ते तक रहेगा

यूपी सहित पूरे भारत में प्रचंड ठंड व कोहरे की मार के चलते सुबह और शाम के समय विजिबिलिटी न के बराबर हो रही है जबकि लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है। वही पिछले दो दिन से मौसम में उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जोरदार ठंड थी लेकिन शाम तक मौसम में बदलाव के चलते सर्दी ने फिर परेशानी बढ़ा दी तो आज सुबह से संक्रांति के पावन पर्व के मौके पर लोगों को कुछ राहत मिलती दिखी। हालांकि मौसम विज्ञानियों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। यूपी में शनिवार को अचानक बदलाव से सर्द हवाओं से लोग कांप गए।
पढ़ें : नेपाल में 72 लोगों को लेकर जा रहा विमान रनवे पर क्रैश, 16 शव बरामद, देखें वीडियो
दूसरी ओर मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार मकर संक्रांति के बाद भीषण ठंड पड़ेगी और इसका असर अगले हफ्ते तक रहेगा। इस बारे में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने एक न्यूज चैनल को बताया कि मकर संक्रांति से उत्तर प्रदेश में और ठंड बढ़ेंगी और साथ में गलन और ठिठुरन से लोग परेशान होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में मौसम दो से तीन दिन पहले दो से तीन डिग्री तक हो गया था और अनुमान है कि पहाड़ों से बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचेने पर सर्दी और बढ़ेगी।
दिल्ली को लेकर जारी बड़े अपडेट के अनुसार यहाँ 17 और 18 जनवरी को आयानगर और रिज में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के पास तक भी हो सकता है और अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।