सांसद खेल महाकुंभ से ग्रामीण खिलाड़ियों को मिला मौका : योगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का किया उद्घाटन, प्रदेश के 59 हजार ग्राम पंचायत में सरकार की ओर से खेल का मैदान बनाया जा रहा है। सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का आयोजन बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से शुरू हुए सांसद खेल महाकुंभ के जरिए आज प्रदेश में ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 59 हजार ग्राम पंचायत में सरकार की ओर से खेल का मैदान बनाया जा रहा है। सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का आयोजन बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है। इसके पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैदान में हॉकी स्टिक्स से बॉल को फॉर्वर्ड करके खेलों का शुभारंभ किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी के सामने बालिकाओं ने खो खो खेल के जरिए टीम भावना का अनोखा प्रदर्शन किया।
8 वर्षों में देश और दुनिया ने नये भारत को देखा है
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश और दुनिया ने नये भारत को देखा है। बदलते हुए भारत ने दुनिया के सामने हर क्षेत्र में अपनी ताकत का अहसास कराया है। इस नये परिप्रेक्ष्य में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अब दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता अर्जित कर चुका है। दुनिया के 20 बड़े देशों की अध्यक्षता भारत को मिलना उसी शृंखला का हिस्सा है। खेल का एक क्षेत्र हमेशा उपेक्षित रहता था, जिसपर किसी की दृष्टि नहीं जाती थी।
8 साल पहले पीएम की प्रेरणा से पूरे देश में खेलो इंडिया अभियान शुरू हुआ, जो आज सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से गांव गांव में पहुंच गया है। 2021 में इसके जरिए ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला, उन्हें खेलकूद का एक मंच मिला। मैं सांसद हरीश द्विवेदी और उनकी टीम को हार्दिक बधाई दूंगा कि उन्होंने इस खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का आयोजन कर रहे हैं।
खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराया जा रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के अंदर 58 हजार ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाये जा रहे हैं। इसमें 34 हजार ग्राम पंचायत में जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। वहीं बस्ती में 30 ग्रामीण खेल मैदानों का निर्माण हो चुका है। साथ ही यहां 45 खेल मैदान बनाने की दिशा में तेज गति से कार्य हो रहा है। इसके अलावा हर राजस्व ग्राम में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल के जरिए खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराया जा रहा है और विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं को लेकर बच्चों, युवाओं और प्रौढ़ों को जागरूक किया जा रहा है।