रोहित शर्मा ने की ठाकुर और गिल की जमकर तारीफ
भारतीय टीम ने सीरीज 3-0 क्लीन स्वीप के साथ भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। 90 रन से मैच अपने नाम कर भारतीय टीम ने सीरीज 3-0 क्लीन स्वीप के साथ भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।
भारतीय टीम के 386 रन के जवाब में न्यूजीलैंड 295 रन ही बना पाई और मैच हार गई। इस मैच में तेज गेंदबाद शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने ये विकेट उस समय लिए जब टीम इंडिया को इसकी सख्त जरूरत थी।
Shubman Gill made his second ton in the series to equal a record set by Babar Azam in 2016 👀
Details 👇#INDvNZhttps://t.co/dKLMf60dtH
— ICC (@ICC) January 24, 2023
मैच में 6 ओवरों में 45 रन देकर 3 विकेट लेने वाले शार्दुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जब मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान शार्दुल ठाकुर और शुभमन गिल की जमकर तारीफ की ।
रेहित ने कहा कि शार्दुल कुछ समय से अच्छा कर रहे हैं। लोग उन्हें टीम का जादूगर कहते हैं। जब भी मैंने उन्हें गेंद सौंपी उन्होंने सफलता दिलाई है और महत्वपूर्ण विकेट लिए। समय के साथ शार्दुल बेहतर होते जा रहे हैं।
Planning behind Tom Latham's wicket 🤔
Discussions with captain @ImRo45, vice-captain @hardikpandya7 & @imVkohli 👌
An ODI series clean sweep 👏@imShard – Player of the Match from the 3⃣rd #INDvNZ ODI – sums up #TeamIndia's win in Indore 👍 👍@mastercardindia pic.twitter.com/aksvwWPRj6
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
पोस्ट मैच सेरेमनी में भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हमने जो पिछले छह मैच खेले उनमें से ज्यादातर में हमने सही प्रदर्शन किया। हमारे प्रदर्शन में निरंतरता भी रही।
सिराज और शमी के अलावा हम बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहते हैं। हम चहल और उमरान को एक साथ खेलते हुए देखना चाहते थे। हम देखना चाहते थे कि वे दबाव में कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।
हमने बोर्ड पर रन बनाए थे लेकिन मुझे नहीं लगता कि यहां कोई भी स्कोर सुरक्षित है। हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी योजना पर बने रहे।
Captain @ImRo45 collects the trophy as #TeamIndia clinch the #INDvNZ ODI series 3⃣-0️⃣ 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/5D5lO6AryG
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
तीसरे वनडे में भारतीय टीम के लिए मैच में पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने की। दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़े। अपनी 101 रन की शतकीय पारी के दौरान कप्तान रोहित ने 6 छक्के उड़ाए। शुभमन गिल ने 112 रन की पारी में 5 छक्के जड़े। रोहित ने पोस्ट मैच सेरेमनी में शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की।
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा गिल का दृष्टिकोण खेल के हर प्रारूप में समान है। वह हर मैच को नए सिरे से शुरु करना चाहते हैं। एक युवा खिलाड़ी के रूप में इस तरह का रवैया रखना शानदार है।