महाकुंभ से पहले रोडवेज प्रशासन खरीदेगा 5000 बसें, देखे रिपोर्ट
इस योजना के तहत 1000 बसें और अगले साल ढाई से 3000 बसें खरीदने का लक्ष्य है, इसके बाद बसे उसके अगले वर्ष खरीदने की योजना है।

लखनऊ: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ-2025 का आध्यात्मिक महत्व है। इसके आयोजन के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं रखना चाहती है ताकि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
अब रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 के महाकुंभ से पहले रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल की जाएगी ताकि यात्रियों को संगम नगरी तक लाने और वापसी आसान व सुचारू तरीके से हो सके। एक रिपोर्ट के अनुसार महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो सकते है।
पढ़ें : यूपी में अभी और बढ़ेगी कड़ाके की ठंड,मौसम विभाग ने किया अलर्ट
इसको देखते हुए रोडवेज प्रशासन की महाकुंभ से पहले 5000 बसें खरीदने की योजना है और इन बसों को महाकुंभ-2025 से पहले रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जायेगा। इस योजना के तहत 1000 बसें और अगले साल ढाई से 3000 बसें खरीदने का लक्ष्य है, इसके बाद बसे उसके अगले वर्ष खरीदने की योजना है।
इसके साथ ही रोडवेज की कबाड़ बसों को बेचकर नई बसों को खरीदने की योजना को भी गति मिलने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार निगम के बेड़े में अभी 11200 बसे हैं जिनमे से 70 फीसदी अपनी उम्र पूरी कर चुकी है।
इन नई बसों का प्रयोगर लंबी दूरी से यात्रियों को महाकुंभ में लाने और वापस भेजने के लिए होगा. विभाग का आंकलन है कि इन नई बसों के होने से प्रत्येक रूट पर हर 10 मिनट पर बस मिलेंगी।