सफल रही मुंबई में हुई ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी
ताजा हेल्थ अपडेट के अनुसार उनके घुटने की कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में सफल सर्जरी हुई

कार डिवाइडर से टकराने से बुरी तरह घायल हो गए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का इस समय मुंबई में इलाज चल रहा है और उनके ताजा हेल्थ अपडेट के अनुसार उनके घुटने की कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में सफल सर्जरी हुई।
हालांकि पहले ये जानकारी मिल रही थी कि वो सर्जरी के चलते लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में हुआ उनके घुटने का सफल ऑपरेशन हुआ है। इस बारे में न्यूज़ एजेंसी एएनआई के इनपुट के अनुसार ऋषभ पंत की शुक्रवार को सर्जरी हुई।
वो अब मेडिकल टीम की निगरानी में है और तेजी से ठीक हो रहे हैं। इससे पहले ऋषभ पंत को 4 जनवरी 2023 को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में लाये गए थे।
उस समय बीसीसीआई के जारी बयान के अनुसार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की सर्जरी के बाद उनका लिगामेंट टियर का इलाज शुरू होगा। उनके रिकवरी और रिहैबिलिटेशन के दौरान मेडिकल टीम निगरानी करेगी।
बयान के अनुसार ऋषभ पंत अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की सीधी निगरानी में रहेंगे।
पढ़ें : घुटने और टखने की सर्जरी के चलते ऋषभ पंत 9 माह क्रिकेट से रहेंगे दूर !
बताते चले कि कि पिछले साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी और उसमे आग लग गई थी, इसमें वो बुरी तरह घायल हो गए ।
वही आग लगने के बाद बचाव के लिए उन्हें कार का शीशा भी तोड़ना पड़ा था। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आने के चलते हादसा हुआ था। उस दौरान सामने आई भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो में उन्हें गंभीर चोटें लगी दिख रही है।