खेल
Trending

घुटने और टखने की सर्जरी के चलते ऋषभ पंत 9 माह क्रिकेट से रहेंगे दूर !

उनके बेहतर इलाज के लिए बीसीसीआई ने उन्हें बुधवार को एयरलिफ्ट कर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल भर्ती कराया है

एक्सीडेंट के बाद से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के फैन्स काफी परेशान है ;लेकिन उन्हें ये जानकर निराशा होगी कि पंत की वापसी में लंबा समय लगेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार पंत के घुटने और टखने की चोट की दोहरी सर्जरी होगी जिसके चलते वो लगभग 9 माह क्रिकेट से दूर रहेंगे।

फिलहाल उनके बेहतर इलाज के लिए बीसीसीआई ने उन्हें बुधवार को एयरलिफ्ट कर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल भर्ती कराया है।

बीसीसीआई के इनपुट के अनुसार पंत सर्जरी के लिए लंदन भी भेजे जा सकते हैं। वही टखने की सर्जरी के चलते वो लगभग 9 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे हालांकि ये हालत भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका हो सकते है।

पढ़ें : ऋषभ पंत को पूरी तरह रिकवर होने में लग सकता है एक साल 

बीसीसीआई के अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट्स को बताया कि पंत को देहरादून से मुंबई इसलिए लाया गया है ताकि उन पर बाहर के लोगों का ज़्यादा ध्यान न जाए. उन्हें आराम चाहिए और देहरादून में यह संभव नहीं था। यहां वो हाई सिक्योरिटी में होंगे और सिर्फ परिवार के लोग ही उनसे मिल सकेंगे।

जैसे ही वो अपनी चोटों से रिकवर हो जाएंगे, डॉक्टर उसके लिगामेंट की चोट के लिए कार्रवाई का तरीका तय करेंगे। बताते चले कि पिछले शुक्रवार को ही ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी और उसमे आग लग गई थी, इसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button