डिज्नी हॉटस्टार की नयी ‘ड्रामा सीरीज’ में नजर आएंगी रवीना टंडन
पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुनी गईं अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि इस सीरीज ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में खुद को फिर से स्थापित करने का अवसर दिया है।अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, मैं डिज़्नी प्लस हॉटस्टार परिवार का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक नयी वेब सीरीज में नजर आएंगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने शनिवार को इसकी घोषणा की। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी सीरीज में रवीना एक नये अंदाज में नजर आएंगी।
हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुनी गईं अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि इस सीरीज ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में खुद को फिर से स्थापित करने का अवसर दिया है।अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, मैं डिज़्नी प्लस हॉटस्टार परिवार का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह शो मेरे लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि मैंने हमेशा अपने द्वारा निभाए गए हर किरदार की चुनौती को स्वीकार किया है और इस सीरीज से मुझे उसका फिर से एक मौका मिला है।
इससे पहले 48 वर्षीय अभिनेत्री नेटफ्लिक्स के शो ‘अरण्यक’ में नजर आयी थीं। एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज्नी स्टार के प्रमुख (सामग्री) गौरव बनर्जी ने कहा,हम रवीना के साथ काम करने को लेकर बहुत रोमांचित हैं। हालांकि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने अभी तक शो की कहानी, शीर्षक और अन्य कलाकारों के बारे में जानकारी साझा नहीं की है।
पद्मश्री के लिए नॉमिनेट होने के बाद से रवीना टंडन की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री से एक्ट्रेस को भर-भरकर बधाई मिल रही है। इस बीच रवीना टंडन ने इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया अदा करते हुए पिता को अपनी सफलता का श्रेय दिया है।
पढ़ें : रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के साथ ‘फिल्म पठान’ की एंट्री
रवीना टंडन ने कहा,सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं.. धन्यवाद, भारत सरकार, मेरे काम और योगदान, मेरे जुनून और उद्देश्य – सिनेमा और कला को स्वीकार करने के लिए, जिसने मुझे न केवल फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि इससे परे भी काम करने का मुझे मौका दिया.. मैं इसका श्रेय अपने पिता को देती हूं।
बता दें कि, इस साल रिपब्लिक डे से पहले पद्मपुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में साउथ इंडियन फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के म्यूजिक कंपोज़र एमएम कीरावाणी और एक्ट्रेस रवीना टंडन का भी नाम शामिल है। इससे पहले ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ के लिए कीरावाणी को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने इस गाने का म्यूजिक तैयार किया था।
सरकार ने इन पुरस्कारों के लिए 106 लोगों का सलेक्शन किया है, जिसमें से 6 को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, 91 लोगों को पद्मश्री मिलेगा. इस सूची में 19 महिलाएं भी शामिल हैं।
वहीं बात करें रवीना टंडन की तो वह हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रही हैं। उनके नाम बॉलीवुड की कई हिट फिल्में दर्ज हैं. हिंदी फिल्मों में ही नहीं रवीना ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है, केजीएफ 2 ( KGF 2)में एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद किया गया था।