रणजी ट्राफी: यूपी के सामने अगले मैच में उत्तराखंड के साथ ये भी होगी मुश्किल
अभी तक नागालैंड जैसी कमजोर टीम को हराने वाली यूपी की बंगाल और बड़ौदा के खिलाफ हार मिली है और यूपी अभी आठ अंक के साथ पांचवें पायदान पर है

हाल ही में हरियाणा के खिलाफ खेले गए रणजी ट्राफी के मैच में यूपी को ड्रा से संतोष करना पड़ा और इस परिणाम के चलते यूपी की मुश्किले बढ़ा दी है। ख़राब मौसम के चलते मिले इस परिणाम को समझे तो आलम ये रहा की यूपी को हरियाणा की कमजोर टीम के खिलाफ फॉलोऑन भी खेलना पड़ा।
इस सीजन में यूपी की अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। अभी तक नागालैंड जैसी कमजोर टीम को हराने वाली यूपी की बंगाल और बड़ौदा के खिलाफ हार मिली है और यूपी अभी आठ अंक के साथ पांचवें पायदान पर है।
यूपी की टीम अब लखनऊ में 10 जनवरी से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ही होने वाले रणजी ट्राफी के मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगी। उत्तराखंड की टीम इस वक्त ग्रुप में टॉप पर है। उत्तराखंड ने अब तक चार में से तीन मैच जीते है और कुल 20 अंक हासिल किये है।
पढ़ें : रणजी ट्रॉफी : ड्रा मैच ने यूपी की बढ़ाई मुश्किलें
तगड़े फॉर्म में चल रही उत्तराखंड की टीम को रोकना यूपी के लिए खासा चुनौती भरा होगा। कह सकते है कि यूपी की आगे की राह और अधिक कठिन होती जा रही है। दरअसल अब यूपी को अपने बचे तीन मैचों में हर हाल में जीतने होगे नहीं तो उसका सफर खत्म हो जायेगा।
वैसे इस मैच में यूपी के सामने उत्तराखंड के साथ मौसम की भी चुनौती होगी। अगर मौसम ने मैच में बाधा डाली तो यूपी का सफ़र मुश्किल भरा हो जायेगा। वैसे पिछले काफी समय से रणजी ट्राफी में यूपी का प्रदर्शन खस्ताहाली का शिकार रहा है।
इस हालत से उबरने के लिए यूपीसीए ने काफी कवायद की है और कई बदलाव भी किये लेकिन उसका नतीजा उम्मीद के अनुसार नहीं मिला। इस बदलाव में कप्तान बदले गए तो कोच को भी हटा दिया गया लेकिन यूपी की टीम को फिसड्डीपन से छुटकारा नहीं मिला।
इस बार भी टीम का हाल वैसा ही रहा और टीम की सबसे कमजोर कड़ी कप्तान करण शर्मा रहे जो अभी तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके है। वही यूपी के क्रिकेट को समझे तो प्रदेश के कई बड़े खिलाड़ी यूपी की टीम से किनारा करके दूसरे राज्यों की टीम से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
बताते चले कि इससे पहले यूपी मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 2005-06 में रणजी ट्राफी चैंपियन बना था जिसने लखनऊ में बंगाल को शिकस्त दी थी लेकिन फिर यूपी की टीम वो कारनामा दोहरा नहीं सकी है।
जब यूपी ने रणजी ख़िताब जीता था तब यूपी टीम में सुरेश रैना, आरपी सिंह, प्रवीन कुमार, पीयूष चावला तथा सुदीप त्यागी जैसे धाकड़ खिलाड़ी थे। ये सभी खिलाड़ी मोहम्मद कैफ की तरह टीम इंडिया भी खेले थे
अभी तक नागालैंड जैसी कमजोर टीम को हराने वाली यूपी की बंगाल और बड़ौदा के खिलाफ हार मिली है और यूपी अभी आठ अंक के साथ पांचवें पायदान पर है।