उत्तर प्रदेशराज्य
Trending

पीएम मोदी 13 जनवरी को करेंगे कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास 

काशी के साथ बिहार और पश्चिम बंगाल से जुड़ी होंगी परियोजना

काशी के साथ बिहार और पश्चिम बंगाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए बसे लंबे जलमार्ग पर गंगा विलास क्रूज और मालवाहक जलयान को हरी झंडी दिखाएंगे।

वो गंगा पार रेती पर बसी टेंट सिटी और गाजीपुर व बलिया में बनी चार फ्लोटिंग जेटी की शुरुआत करेंगे।  वो रविदास घाट पर भव्य समारोह में वर्चुअली जुड़ेंगे और गाजीपुर के सैदपुर, चोचकपुर, जमानिया और बलिया के कंसपुर में चार फ्लोटिंग कम्युनिटी जेटी का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी कुल 1200 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविदास घाट पर  इस कार्यक्रम में लगभग एक घंटे तक जुड़े रहेंगे। इसमें शहर के लगभग एक हजार गणमान्य लोग आमंत्रित होंगे। पीएम बिहार के दो जिलों में पांच सामुदायिक घाट की भी आधारशिला रखेंगे।

1200 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

वो पटना जिले के दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर और समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक घाटों की आधारशिला रखेंगे।

इसके बाद पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण के बाद पीएम गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में जहाज मरम्मत सुविधा और एलिवेटेड रोड का शिलान्यास करेंगे।

वाराणसी  में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय जलपत्तन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी वाराणसी के रविदास घाट पर रहेंगे। इसके समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी जाएंगे और बोट रेस ट्रॉफी का अनावरण करेंगे।

पढ़ें : जोशीमठ में बदलाव ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, और बिगड़ सकते हैं हालत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button