
काडमांडू । नेपाल में 72 लोगों को लेकर जा रहा विमान रनवे पर क्रैश होने की खबर आ रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो विमान रनवे पर क्रैश होने कई लोगों की मरने की खबर है। ताजा अपडेट की माने तो राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन कई लोगों के मरने की बात सामने आ रही है। स्क्यू टीम ने विमान हादसे वाली जगह से अब तक 16 शव बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और इसके लिए एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि क्रैश होने की वजह से विमान में आग लग गई और बचावकर्मी इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
A total of 68 passengers & four crew members were on board the Yeti airlines aircraft that crashed between the old airport and the Pokhara International Airport, Sudarshan #Bartaula, spokesperson of Yeti Airlines: The Kathmandu Post#nepal pic.twitter.com/ap0Q02NivV
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) January 15, 2023
ताजा अपडेट के मुताबिक ये विभान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था लेकिन तभी विमान के कै्रश होने की बात सामने आ रही है। इसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। ये हादसा पोखरा के पास हुआ। क्रैश विमान येति एयरलाइंस का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो यति एयरलाइंस का यात्री विमान एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और फिर जैसे ही पहाड़ी से टकराया तो वैसे ही विमान नदी में गिर गया है।
इसके बाद पूरे इलाके में धुंए का गुबार और आग लपटे देखने को मिली। हादसा काफी दर्दनाक था और आसपास का इलाका पूरी तरह से धुंए का गुबार की चपेट में आ गया है और लोग दहशत में आ गए। जैसे ही हादसे की जानकारी लगी वैसे एयरलाइंस के साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी, सुरक्षाबल और आपदा राहत दल भी बचाव में लग गए है। इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है।