उत्तर प्रदेश
Trending

अब 48 घंटे में सिस्टम से खुद मिलेगा फिटनेस सर्टिफिकेट 

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के 58 जनपदों के लिए डीटीसी आवेदन आमंत्रण की कार्यवाही की सूचना जनवरी में सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए जारी किया जाय

लखनऊ। स्वचालित प्रशिक्षण स्टेशन पर डॉक्यूमेंट फिटनेस जारी करने सम्बंधी विषय पर अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिये कि डॉक्यूमेंट फिटनेस जारी करने के साथ ही इन्सपेक्सन एवं सर्टिफिकेशन एआरटीओ/आरआई द्वारा किया जायेगा।

परिवहन राज्यमंत्री बुधवार को परिवहन कार्यालय के सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के भीतर यदि एआरटीओ/आरआई निस्तारण नहीं करते हैं तो डॉक्यूमेंट फिटनेस सर्टिफिकेट सिस्टम द्वारा स्वत: जनरेट हो जायेगा।

यह व्यवस्था कानपुर एवं आगरा सेन्टर पर भी उपलब्ध होगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के 58 जनपदों के लिए डीटीसी आवेदन आमंत्रण की कार्यवाही की सूचना जनवरी में सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए जारी किया जाय।

पढ़ें : आप को इस वजह से जारी हुआ 163 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी कामर्शियल वाहनों में वीएलटीडी की कार्यवाही जल्द से जल्द सुनिश्चित कराएं। सरकारी कम्पनियों के माध्यम से आवेदन प्राप्त करते हुए गाइडलाइन के अनुसार जो भी कम्पनी मानक पूरी कर रही हो उसके माध्यम से इसकी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

आगे कहा कि ट्रेनिंग सेंटरों पर जो भी ट्रेनिंग की कार्रवाई की जाय उसका वीडियो अपलोड हो। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इस वीडियो की समय-समय पर अपने स्तर से जांच भी करें, जिससे कि एक निगरानी तंत्र भी बना रहे और आने वाली शिकायतों का भी संज्ञान लिया जा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button