खेल
Trending

डेब्यू मैच में चमका नोएडा का ये लड़का, झटके 4 विकेट

भारत ने दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे।

मुंबई । भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।

भारत की इस जीत के हीरो शिवम मावी रहे। भारत की ओर से अपने टी20 करियर का पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन दिए। जबकि हर्षल पटेल ने और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट लिए।

भारत ने दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। लेकिन इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और यह ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे। जिन्होंने अपने आखिरी ओवर में महज 10 रन ही दिए और भारत को जीत दिलाई।

shivan-mavi
शिवम मावी

श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने 27 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। इसके बाद कुशल मेंडिस ने 28 रन बनाए। श्रीलंका के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 94 रन पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन हुड्डा ने 23 गेंद में एक चौका चार छक्के की मदद से नाबाद 41 और अक्षर ने 20 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसमें सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के 29 गेंदों में 37 रन और कप्तान पांड्या के 29 रन का भी योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button