डेब्यू मैच में चमका नोएडा का ये लड़का, झटके 4 विकेट
भारत ने दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे।

मुंबई । भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।
भारत की इस जीत के हीरो शिवम मावी रहे। भारत की ओर से अपने टी20 करियर का पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन दिए। जबकि हर्षल पटेल ने और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट लिए।
From claiming a four-wicket haul on debut to the feeling of representing #TeamIndia 👏🏻👏🏻
Bowling Coach Paras Mhambrey Interviews Dream Debutant @ShivamMavi23 post India’s win in the first #INDvSL T20I👌🏻 – By @ameyatilak
Full interview 🎥🔽 https://t.co/NzfEsb5ydo pic.twitter.com/z9CuqFqlLP
— BCCI (@BCCI) January 4, 2023
भारत ने दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। लेकिन इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और यह ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे। जिन्होंने अपने आखिरी ओवर में महज 10 रन ही दिए और भारत को जीत दिलाई।

श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने 27 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। इसके बाद कुशल मेंडिस ने 28 रन बनाए। श्रीलंका के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 94 रन पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन हुड्डा ने 23 गेंद में एक चौका चार छक्के की मदद से नाबाद 41 और अक्षर ने 20 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसमें सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के 29 गेंदों में 37 रन और कप्तान पांड्या के 29 रन का भी योगदान रहा।
The reaction and happiness of Shivam Mavi's family when Shivam performed well on his debut match for India – Priceless, beautiful.#INDvSL
pic.twitter.com/rC36JtRv6j— CricHagrid (@CricHagrid) January 4, 2023