बिना इंटरनेट चैट के लिए वॉट्सऐप का नया फीचर, प्रॉक्सी सर्वर से होगा कनेक्ट
इससे यूजर्स बिना इंटरनेट के चैट करने में सक्षम होंगे और इसमें प्रॉक्सी सर्वर से भेजे और रिसीव किए गए सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे

आज के सोशल मीडिया के युग में वॉट्स्ऐप मेसेंजर या वॉट्स्ऐप मोबाइल ऐप का एल अलग ही महत्त्व है जो त्वरित संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए सबसे ज्यादा प्रचलित और लोकप्रिय ऐप है।
वॉट्सऐप अपने यूजर्स को लुभाने के लिए हमेशा नए अपडेट लाता रहता है। इसी क्रम में नए साल के अवसर पर वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को नए फीचर की सौगात दी है जिसके चलते यूजर्स बिना इंटरनेट के भी चैट कर सकेंगे।
दरअसल वॉट्सऐप ने इंटरनेट ब्लॉक होने पर प्रॉक्सी सर्वर से कनेक्ट होने वाला फीचर रोलआउट किया है। इससे यूजर्स बिना इंटरनेट के चैट करने में सक्षम होंगे और इसमें प्रॉक्सी सर्वर से भेजे और रिसीव किए गए सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे।
इस फीचर की जानकारी कंपनी ने ट्वीट में देते हुए कहा कि वो अपने यूजर्स को फ्री और प्राइवेट कम्यूनिकेशन के अधिकार के लिए काम करती रहेगी।
पढ़ें : इस देश में रात 8.30 बजे के बाद नहीं खुलेंगे बाजार
इस बीच कंपनी ने ईरान में हो रहे मानवाधिकारों के शोषण को लेकर ग्लोबल कम्यूनिटी से मदद की अपील करते हुए प्रॉक्सी उपलब्ध कराने को कहा है ताकि ईरान के लोग बिना रुकावट आपस में कनेक्ट रह सकें।
वॉट्सऐप ने आगे लिखा कि अगर आपके देश में वॉट्सऐप ब्लॉक है, तो आप फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट रहने के लिए प्रॉक्सी यूज कर सकते हैं। प्रॉक्सी सर्वर के जरिये भेजे गए सभी मैसेज भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड यानि पूरी तरह से सुरक्षित होंगे।
कंपनी के अनुसार इंटरनेट बंद होने पर यूजर्स वॉट्सऐप से कनेक्ट होने के लिए वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के सर्वर्स का प्रयोग कर सकते हैं और दुनिया भर के वॉट्सऐप यूजर्स से जुड़े रह सकते हैं। वॉट्सऐप ने उन यूजर्स के लिए प्रॉक्सी क्रिएट का लिंक भी शेयर किया है, जो अपने फ्रेंड्स और फैमिली की मदद करना चाहते हैं।
बताते चले कि प्रॉक्सी सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर है जिससे यूजर पहचान बताए बिना इंटरनेट से कोई भी वेबसाइट एक्सेस कर सकता है।
यह क्लाइंट और इंटरनेट के बीच एक मीडियम की तरह होता है और यूजर प्रॉक्सी सर्वर से जब वेबसाइट को एक्सेस करता है, तो प्रॉक्सी सर्वर सबसे पहले यूजर की रिक्वेस्ट को लेकर वेबसाइट तक पहुचता है और फिर यूजर की रिक्वेस्ट के अनुसार इनफार्मेशन वापस यूजर को दिखाता है।
कंपनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि 2023 इंटरनेट शटडाउन कभी न हों, जैसा कि महीनों से ईरान में देखा जा रहा है और हमें भरोसा है कि इस समाधान से उनकी मदद होगी जो सुरक्षित और विश्वसनीय कम्युनिकेशन चाहते है।