
लखनऊ: माल इलाके में शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए है। रिपोर्ट के अनुसार सवारी से भरी टाटा मैजिक व इनोवा कार की आमने-सामने टक्कर में 8 से 9 लोग घायल हो गए। हादसे में घायल कुछ लोगो को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया।
माल थाना क्षेत्र के उदा देवी स्कूल के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में घायल 4 अन्य लोगो को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार टाटा मैजिक में मौजूद ड्राइवर रजनीश, मेहर लाल व इनोवा सवार अर्पित त्रिपाठी व पत्नी प्राची त्रिपाठी केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराये गए है।
पढ़ें : लोहिया संस्थान में तैनात डॉक्टर की संदिग्ध मौत, शव के पास मिले कई इंजेक्शन