इस देश में रात 8.30 बजे के बाद नहीं खुलेंगे बाजार
मैरिज हॉल रात 10 बजे और बाजार रात 8:30 बजे के बाद नहीं खुल सकेंगे। उन्होंने आगे ये भी बताया कि ज्यादा बिजली लेने वाले (120-130 W) पंखे बनाने वाली फैक्ट्रीज 1 जुलाई से बंद कर दी जाएगी

पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारत से अपनी दुश्मनी निकालने पर ही पुरा ध्यान रहता है, फिर भले ही उनके देश में आर्थिक हालत कितने ही बिगड़ जाये। हालांकि पाकिस्तान काफी समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा है और वह हालत काफी ख़राब हो गए है।
यहाँ देश के एनर्जी सेक्टर पर लोन का बोझ बढ़ता ही जा रहा है और महंगाई दर लगातार 25 फीसदी के आसपास टिकी हुई है। पाकिस्तान के हालत की बानगी ऐसे समझे कि वहां की सरकार ने डैमेज कण्ट्रोल की कवायद में देश के सभी मार्केट को रात 8.30 बजे बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
इसके साथ सभी मैरिज हॉल भी रात 10 बजे बंद करने होगे। इस बारे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी दी और दावा किया कि इससे पाकिस्तान के लोगों की जीवन शैली और आदतों में बदलाव होगा और हमें 60 अरब रुपए की बचत होगी।
पढ़ें : पति से बेवफाई के बाद महिला हुई ननद की ब्लैकमेलिंग का शिकार, जाने पूरा किस्सा
उन्होंने कहा कि अब से पूरे पाकिस्तान में मैरिज हॉल रात 10 बजे और बाजार रात 8:30 बजे के बाद नहीं खुल सकेंगे। उन्होंने आगे ये भी बताया कि ज्यादा बिजली लेने वाले (120-130 W) पंखे बनाने वाली फैक्ट्रीज 1 जुलाई से बंद कर दी जाएगी।
इसके अलावा एक साल के भीतर निकल गीजर का उपयोग अनिवार्य होगा जिनमे कम गैस का इस्तेमाल होगा जिससे हम 92 अरब रुपए बचा सकेंगे। इसके अलावा देश में स्ट्रीट लाइटें बारी-बारी से चालू करने से 4 अरब रुपये की बचत होगी।
इससे पहले आसिफ ने मंगलवार को बताया था कि केंद्रीय कैबिनेट ने नेशनल एनर्जी एफिशिएंसी एंड कन्जर्वेशन प्लान को मंजूरी दी है जिसके चलतते अब पाकिस्तान में बाजारों और शादी के हॉल के खुलने का समय कम किया गया है।
बताते चले कि पाकिस्तान के पावर डिवीजन के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में जानकारी दी गई हैकि पिछले साल सितंबर के अंत तक सर्कुलर कर्ज 2.253 ट्रिलियन रुपये था, जो 185 अरब रुपये की वृद्धि के साथ अब 2.437 ट्रिलियन रुपये तक हो गया है।