
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में संक्रांति के मेले में खराब खाने के चलते हुई फूड पॉइजनिंग से कई लोग बीमार पड़ गए है। इसके बाद पूरे मेले में अफरा-तफरी मच गयी. वही बीमारों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा है। दूसरी ओर लगभग 20 लोगों को बड़े अस्पताल में रेफर करने के हालत भी बन गए।
रिपोर्ट के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर लगे मेले में चाट खाने के बाद 100 से ज्यादा लोगों की तबीयत ख़राब हो गई जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कराया गया है।
बीमारो में कई लोग बेहोश भी हो गए थे जबकि कुछ तो खुद अस्तपाल पहुंचे थे. इनमे ग्राम पंचायत क्षेत्र कुआं, भीतरी, ममदर व झलवार के ज्यादा लोग है। वही बीमार लोग इतने ज्यादा थे कि अस्पताल में जगह कम पड़ने पर मरीजों का फर्श पर लिटाकर उनका इलाज किया गया।
पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे सांसद संतोख सिंह की हार्ट अटैक से मौत
वही पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को होने पर उन्होंने बेहतर इलाज के लिए कलेक्टर और रीवा कमिश्नर को निर्देशित भी किया है।
सीएम ने फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज के लिए निर्देश कलेक्टर को दिए है। मुख्यमंत्री कार्यालय इस मामले पर अपनी कड़ी नजर बनाये हुए हैं।जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत खेड़ा में सोन नदी के पास लगे संक्रांति मेले में लोगों ने चाट खाई थी लेकिन फिर कई कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई।