खेल
Trending

महिला आईपीएल में लखनऊ की भी टीम, देखे रिपोर्ट 

महिला आईपीएल का आधिकारिक नाम  महिला प्रीमियर लीग होगा और पहले सीजन में मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली की टीम भी होगी.

बीसीसीआई पहली बार हो रहे महिला आईपीएल के सफल आयोजन पर काफी फोकस कर रहा है और इस दिशा में बड़ी पहल करते हुए पहले सीजन के लिए  पांच टीमों को बेच दिया है। इससे पहले की रिपोर्ट के अनुसार  महिला आईपीएल का पहला सीजन इस साल शुरू होने वाला है।

महिला आईपीएल का आधिकारिक नाम  महिला प्रीमियर लीग होगा और पहले सीजन में मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली की टीम भी होगी। इसके लिए बीसीसीआई ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वही महिला आईपीएल के लिए टीमों की बिक्री से बीसीसीआई को कुल 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके जानकारी दी कि महिला आईपीएल का आधिकारिक नाम अब महिला प्रीमियर लीग है। पहले सीजन में मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली रहेंगी। इस नीलामी में  सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद की टीम पर अडानी ग्रुप ने लगाई है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई टीम को रिलायंस ग्रुप की कंपनी इंडियाविन स्पोर्ट्स ने खरीदा है। लखनऊ टीम को कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने 757 करोड़ रुपए में ख़रीदा है।

महिला आईपीएल इस साल मार्च में हो सकता है और कहा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट 31 मार्च से एक अप्रैल तक हो सकता है और विजेता टीम को छह करोड़ रुपए मिलेंगे। महिला आईपीएल में प्लेयर्स पर्स पहले सीजन में 12 करोड़ रुपये होगा और सीजन आगे बढ़ने से ये वैसे-वैसे बढेगा।

बीसीसीआई के अनुसार ये 5 साल बाद 18 करोड़ रुपये तक जा सकता है। दूसरे सीजन में 12 करोड़ रुपये से  बढक़र 13.5 करोड़ हो जाएगा जबकि 2025 सीजन में 15 करोड़ रुपये होगा। फिर इसके बाद प्लेयर्स पर्स बढक़र 16.5 करोड़ रुपये और फिर 2027 में 18 करोड़ हो जाएगा।

पढ़ें : …तो लखनऊ कर सकता है महिला आईपीएल के कुछ मुकाबलों की मेजबानी

पांचों टीमों की लिस्ट

1. अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रु.
2. इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप), मुबंई, 912.99 करोड़
3. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़
4. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़
5. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button