लखनऊ के पूर्वी इलाके के 306 होटल एलडीए इस वजह से करेगा सील
रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी इलाके में संचालित हो रहे इन होटल में कई आवासीय परिसर में चल रहे है, अब एलडीए इन सभी होटलों की सील करने जा रहा है

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण राजधानी के पूर्वी इलाके के 306 होटलों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी इलाके में संचालित हो रहे इन होटल में कई आवासीय परिसर में चल रहे है, अब एलडीए इन सभी होटलों की सील करने जा रहा है।
इन अवैध होटलों पर धारा 27 व धारा 28 के अंतर्गत कार्यवाही होगी। सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में होटल हिल्टन, होटल ग्रेंड जेवियर जैसे होटल भी रडार पर है। वही कई होटल संचालक दबंग छवि वाले है जिन पर एलडीए एक्शन लेने वाला है।
पढ़ें : रद्द की गई भारतीय कुश्ती महासंघ की आज अयोध्या में होने वाली बैठक
इसके लिए प्राधिकरण के जोन 1 में 306 होटलों की सूची भी बना ली गई है और जल्द इन होटलों के खिलाफ सीलिंग की कार्यवाही होगी।
दरअसल होटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड के बाद आवासीय भूखंडों पर बने व निर्माणाधीन 80 होटल एलडीए के राडार पर आये है जिनके पास अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं थी और न ही ग्राहकों की सुरक्षा के इंतजाम थे।