कुवैत एयरवेज : एयर होस्टेस का इंटरव्यू देने वाली महिलाओं के साथ ‘कुत्तों’ जैसा सलूक
‘ब्रा और अंडरवियर’ में आने के लिए कहा गया और ‘कुत्तों की तरह’ दांत की जांच की गई

एक बढ़िया पेमेंट वाली शानदार नौकरी हर किसी की चाहत होती है जिसके लिए लोगों को खासे पापड़ बेलने पड़ते है लेकिन तब क्या होगा कि जब आपसे इंटरव्यू के नाम पर ऐसा शर्मनाक सलूक किया जाये कि आप बेहद अपमानित महसूस करने लगे।
ऐसी ही एक घटना सामने आई है कुवैत एयरवेज में एयर होस्टेस की नौकरी के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के साथ, जब उन्हें कपड़े उतारने को मजबूर किया गया और साथ में वैसा सलूक भी किया गया जैसे कुत्तों के साथ करते है।
यहाँ ‘एक महिला को मुंह खोलने के लिए कहा और उसके मुंह के अंदर दांत की जांच करने के लिए ऐसे देखा जाने लगा कि जैसे वो कोई ‘कुत्ता’ है. इस दौरान इंटरव्यू लेने वाली महिला ने दांत देखने के लिए आंखें लगभग मुंह के अन्दर तक घुसा दीं।
ये इंटरव्यू मैड्रिड के एयरपोर्ट के पास मेलिया बाराजस होटल में लिया गया. यहाँ जब महिलाए इंटरव्यू के लिए पहुंची तो पहले तो उन्हें अपने कपड़े उतार कर ‘ब्रा और अंडरवियर’ में आने के लिए कहा गया और ‘कुत्तों की तरह’ उनके दांत की जांच की गई।
पढ़ें : ताइवान ने मिसाइल का इक्विवमेंट मरम्मत के लिए क्यों भेजा चीन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबरो की माने तो 23 साल की महिला आवेदक मारियाना का दावा है कि नोटपैड पर नोट्स ले रही महिला ने अंडरवियर में उनका इंस्पेक्शन किया। इसके बाद उन लोगों को तुरंत रिजेक्ट कर दिया गया जिनका वजन अधिक था, या वो चश्मा पहने हुए थी उसके शरीर पर दिखने वाले निशान थे।
उस महिला ने जोर देकर कहा कि उनकी भर्ती नहीं होगी जिनके शरीर पर कोई निशान होगा। मारियाना के अनुसार एक महिला ने मुझसे कहा- मुंह खोलो और अंदर ऐसे देखने लगी जैसे मैं कोई ‘कुत्ता’ हूं। इस दौरान मुझे ‘चिड़ियाघर के किसी जानवर’ जैसा एहसास कराया गया।
रिपोर्ट के अनुसार एक तीसरी महिला 19 साल की मारिया के अनुसार कुछ से कम खाने और वजन कम करने और कुछ से वजन बढ़ाने की ताकीद की गई. फिलहाल इन आरोपों पर कुवैत एयरवेज या Meccti ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
मारियाना ने ये भी खुलासा किया कि सात भाषाएं बोल सकने वाली एक लड़की सिर्फ इसलिए रिजेक्ट हुई क्योंकि उसकी भौंह के ऊपर एक छोटा सा निशान था और कहा गया कि इसका कोई मलतब नहीं है कि उसे सात भाषाएं आती हैं।
वही इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाली 23 साल की बियांका ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि उससे पहले वाली महिला रोते हुए बाहर आई थी और जब वो अंदर गई थी तो तो उससे ड्रेस ऊपर उठाने को कहा गया. दरअसल इंटरव्यू लेने वाले ‘और अधिक’ देखना चाहते थे जिसके चलते महिला को ब्रा और अंडरवियर में आना पड़ा।