
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के एक अस्पताल में भीषण आग लगने से दो डॉक्टर सहित छह लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के अनुसार हो गई. अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में मरीज सहित 9 लोगों की जान बचाई गई। इस घटना में हुई मौत की वजह आग में झुलसना और धुएं में दम घुटने से माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बैंकमोड़ के हाजरा हॉस्पिटल में इस आग के . शॉर्ट सर्किट से लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार आग लगभग करीब 2 बजे लगी थी वहिऊ के आस-पास हुई, जबकि अस्पताल में फायर फाइटिंग के भी इंतजाम नहीं थे और सुरक्षा में भी घोर लापरवाही की बात कही जा रही है।
पढ़ें : मुरैना में सुखोई-30 और मिराज क्रैश, एक की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने दमकल की आठ गाड़ियों को आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू पाने तक डॉक्टर दंपति सहित पांच लोगों की जान जा चुकी थी। रिपोर्ट के अनुसार जानकारी के अनुसार कॉरिडोर से अस्पताल में प्रवेश करने वाले रस्ते के दरवाजे पर रास्ता बंद था।
इसके बाद जोरदार आवाज के चलते अस्पताल के दूसरे तल में आग लगी और अस्पताल के स्टोर में आग लगने से आग चारों ओर फैल गई। जानकारी के अनुसार डॉक्टर विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा का घर और हाजरा हॉस्पिटल दोनों एक ही परिसर में था।
घर में आग लगने के बाद धीरे-धीरे अस्पताल तक फैल गयी है। इस दौरान घर में मौजूद डॉक्टर दंपत्ति, उनके स्टाफ सहित 6 लोगों की मौत हो गयी। कहा जा रहा है मरीजों को किसी तरह रेस्क्यू किया गया,
जिससे उनकी जान बच सकी। उस समय डॉक्टर के अस्पताल में स्थित आवास पर उनके दूसरे संबंधी के अलावा उनकी मेड और कर्मी भी थे, जिनकी आग में जान चली गई। इस घटना के बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नेत्री रागिनी सिंह ने उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।