खेल
Trending

इशिता शर्मा, सुधांशु वर्मा, प्रियांशु व उमेश राय ने जीते गोल्ड

मुख्य अतिथि आनंद किशोर पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में सभी को खासकर महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए ताइक्वांडो जैसी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी चाहिए

लखनऊ। नवीन पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में मोहनलालगंज के मिनी स्टेडियम में आयोजित  लखनऊ अंतर विद्यालय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन बुधवार को हुआ। नीरज शर्मा काव्य एकेडमी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में इशिता शर्मा, सुधांशु वर्मा, प्रियांशु व उमेश राय ने स्वर्ण पदक जीते।

अंतर विद्यालय ताइक्वांडो चैंपिनशिप

अर्नव, भव्य, अंकित व लतिका को रजत पदक मिला।  हरिओम व फरीया को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि आनंद किशोर पाण्डेय (संयुक्त सचिव लखनऊ ओलंपिक संघ एवं निदेशक स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) एवं विद्यालय के प्रिंसिपल करुणेश मिश्रा ने पदक विजेताओं का  सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुख्य अतिथि आनंद किशोर पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में सभी को खासकर महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए ताइक्वांडो जैसी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी चाहिए।  उन्होंने ये भी कहा कि मार्शल आर्ट की स्कूल स्तर पर ही ट्रेनिंग देनी चाहिए।

पढ़ें : अक्षय व अनामिका लखनऊ की पुरुष व महिला नेटबॉल टीम के कप्तान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button