भारत को दूसरे टी-20 में मिली मुश्किल जीत, सीरीज में 1-1 से हासिल की बराबरी
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 99 रन ही बनाये थे। इसमें मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 20 रन जोड़े थे

लखनऊ। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव (नाबाद 26) की उपयोगी पारी से भारत में रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने अंतिम ओवर तक चले मैच में एक गेंद शेष रहते जीत के लिए जरुरी रनों का लक्ष्य पा लिया।
न्यूजीलैंड को छह विकेट से किया पराजित
हालांकि 100 रनों का आसान लक्ष्य धीमी पिच पर भारत के लिए खासा चुनौतीपूर्ण हो गया था और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
मैच की आखिरी दो गेंदों पर भारत को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे और ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने मैच की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ते हुए भारत की झोली में जीत डाल दी। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 15 रन बनाए।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 99 रन ही बनाये थे। इसमें मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 20 रन जोड़े थे। भारत की तरफ अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके। सूर्यकुमार यादव को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेल बजाकर इस मैच का शुभारम्भ किया और टीम इंडिया के साथ कीवी खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। उन्होंने मैच का भी लुत्फ़ उठाया।
आखिरी ओवर का हाल
- पहली गेंद- 1 रन
- दूसरी गेंद- 0 रन
- तीसरी गेंद- 1 रन
- चौथी गेंद- 1 रन
- पांचवीं गेंद- 4 रन
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
- भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
- न्यूजीलैंड : फिन एलेन, डिवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर