
लखनऊ में रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध हुक्का बार में सजने वाली महफिल का भंडाफोड़ हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार गुडंबा पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित अवैध हुक्का बार पर छापेमारी के बाद मौके से दो कर्मचारी भी हिरासत में लिए है।
पुलिस ने यहाँ से हुक्का, सेंटेड तम्बाकू, हुक्का पाइप, चोरकोल आदि सामग्री बरामद की है। इसमें एक हुक्का, तीन हुक्का पाइप, एक पैकेट चोरकोल, फ्लेवर तम्बाकू आदि मिले है।
इंस्पेक्टर गुडंबा आलोक राय ने बताया कि रिंग रोड स्थित पनोरमा टेरिश कैफै में अवैध रूप से हुक्का बार चलाये जाने की सूचना पर मौके पर गई पुलिस को कैफै में कुछ लोग खा पी रहे मिले थे। यहाँ पर किनारे बैठे दो लोगों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
पढ़ें : निजी स्कूलों में पढ़ेंगी दो बहनें, एक की फीस देगी योगी सरकार
इनकी पहचान मलिहाबाद बहेलिया निवासी सुखवीर सिंह (25) व मलिहाबाद नजर नगर के अजीत कुमार (20) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो पनोरमा टेरिश कैफे के कर्मचारी है और और संचालक की तलाश की जा रही है।