हेमराज गुर्जर व छवि गुर्जर बने राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियन
तेइस साल के हेमराज शुरूआत के कुछ समय बाद ही सबसे आगे निकल गए और उन्होंने अंत तक अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की

सुआलकुची (असम): राजस्थान के हेमराज गुर्जर और रेलवे की छवि गुर्जर ने 57वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला 10 किमी वर्ग के खिताब जीते। तेइस साल के हेमराज शुरूआत के कुछ समय बाद ही सबसे आगे निकल गए और उन्होंने अंत तक अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।
हेमराज ने सात किमी की दूरी तक सेना के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनंद सिंह रावत पर 25 सेकेंड की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंत में वह 10 सेकेंड के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे। हेमराज ने 30 मिनट 24.0 सेकेंड का समय लिया।
पढ़ें : सबालेंका ने शानदार अंदाज में जीता एडीलेड इंटरनेशल का खिताब
पिछले साल कांस्य पदक जीतने वाली छवि ने 35 मिनट 5.0 सेकेंड के समय के साथ अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता। सेना की पुरुष और रेलवे की महिला टीम ने टीम खिताब जीते।
कर्नाटक के शिवाजी परशुराम एम ने पुरुष अंडर 20 आठ किमी दौड़ 24 मिनट 56.0 सेकेंड के समय के साथ जीती जबकि गुजरात की दृष्टिबेन प्रवीणभाई चौधरी महिला अंडर-20 छह किमी रेस में 22 मिनट के समय के साथ शीर्ष पर रहीं।