खेल
Trending

बोले हार्दिक- इकाना स्टेडियम की पिच टी-20 के लायक नहीं

क्या कप्तान के बयान का आईपीएल के मुकाबलों की मेजबानी पर पड़ेगा असर!

लखनऊ। भारत ने सोमवार को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में बड़ी मुश्किल में मिली जीत के बाद इकाना स्टेडियम की पिच की चर्चा होने लगी है। दरअसल भारत को यहाँ जीतने में पसीने छूट गए थे। इसको देखते हुए पिच पर भी सवाल खड़े हो गए है।

इसमें क्रिकेट के कई जानकार तो थे ही लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने  लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच  की लेकर कई  कमेंट किये। हार्दिक पांड्या ने कहा कि जिस मैदान में मैच होना हो वहां यह तय कर लेना चाहिए कि पहले से ही पिच तैयार हो।

लखनऊ की पिच पर बल्लेबाजों को खासी मुश्किल हो रही थी और भारतीय टीम  को 100 रन का लक्ष्य हासिल करने में आखिरी ओवर तक खेलना पड़ा और जीतने में पसीने छूट गए थे और ऐसा ख़राब हाल रहा कि इस पूरे टी-20 मैच में एक भी छक्का नहीं जड़ा जा सका।

हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मुझे हमेशा विश्वास था कि हम खेल खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई। हार्दिक पांड्या यही नहीं रूके और उन्होंने यहां तक कहा ईमानदारी से कहूं तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं,

लेकिन ये दोनों विकेट टी-20 के लिए नहीं बने थे। पांड्या के अनुसार सच कहूं तो यह विकेट एक बुरा सपना  था। अब तक हमने जितने भी मैच खेले हैं, मेरे ऊपर मुश्किल विकेटों का कोई असर  नहीं होता। मै किसी भी विकेट के लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लायक नहीं  हैं।

पढ़ें : भारत को दूसरे टी-20 में मिली मुश्किल जीत, सीरीज में 1-1 से हासिल की बराबरी

कप्तान के अनुसार कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह तय  करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें। इससे मैं खुश हूं।

भारत  और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच लखनऊ में कल खेला गया था।टीम इंडिया ने लखनऊ में खेले गए टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है।

इस लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करतेहुए सिर्फ 99 रन ही बना सका  लेकिन इसे हासिल करने में टीम इंडिया को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस बारे में हार्दिक ने बोला कि मुझे हमेशा भरोसा  था कि हम मैच को फिनिश कर लेंगे लेकिन इसमें काफी देर हो गई।

हालांकि हमने दबाव  सहने की जगह स्ट्राइक रोटेट करने की योजना बनाई और हमने यही करते हुए हमने बेसिक्स पर पूरा ध्यान दिया।

यहाँ ये भी ध्यान देना होगा कि लखनऊ में आईपीएल सहित महिला आईपीएल के मुकाबलों की मेजबानी मिलने की भी बात चल रही है लेकिन हार्दिक के इस बयान से ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या इकाना स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबलों का सफल आयोजन संभव हो पायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button