टेक्नोलॉजीदुनिया
Trending

गूगल ने तब नौकरी से हटाया, जब बीमार मां की देखभाल के लिए ली थी छुट्टी 

ये कर्मचारी गूगल में बतौर वीडियो प्रोडक्शन मैनेजर काम कर रहा था, जिसने कैंसर से जूझ रहीं अपनी मां की देखभाल के  लिए लंबी छुट्टी ली थी

टेक कंपनी गूगल की ओर से ढेरों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इन कर्मचारियों में बेकर भी शामिल हैं, जो अपनी मां का ख्याल रखने के लिए छुट्टी पर गए थे और उनकी नौकरी चली गई। मां का ख्याल रखने के लिए ऑफिस से छुट्टी ली, गूगल ने नौकरी से ही निकाल दिया।

वर्तमान मंदी के दौर में बड़ी संख्न्या में कर्मचारियों की नौकरी जा रही है लेकिन यदि आपकी नौकरी तब चली जाए, जब आपने अपने बीमार परिजनों की देखभाल के लिए लम्बी छुट्टी ली है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल का, जिसने अपने एक एक कर्मचारी को नौकरी से असंवेदनशील तरीके से हटा दिया। ये कर्मचारी गूगल में बतौर  वीडियो प्रोडक्शन मैनेजर काम कर रहा था, जिसने कैंसर से जूझ रहीं अपनी मां की देखभाल के  लिए लंबी छुट्टी ली थी।

पॉल बेकर नाम के इस कर्मचारी इस बारे में अपने अनुभव सोशल मीडिया पर बताये.  बेकर ने लिंक्डइन पर लिखा, “12 हजार गूगल कर्मचारियों की नौकरी जाने के बाद ढेरों कहानियां है।

मेरी अपनी कहानी ये है कि परिवार के सदस्य के टर्मिनल कैंसर के इलाज के चलते मैं केयरर्स लीव पर था। मैं गूगल का करियर और कल्चर दोनों मिस करूंगा।” बेकर के अनुसार वो हमेशा से ही गूगल के ओवरस्टाफ्ड पर  चिंता थी लेकिन ये नहीं मालूम था कि  एकसाथ इतने कर्मियों की नौकरी जाएगी।

पढ़ें : डिज्नी हॉटस्टार की नयी ‘ड्रामा सीरीज’ में नजर आएंगी रवीना टंडन

पॉल ने बताया कि छुट्टी के दौरान अचानक लैपटॉप का कनेक्शन कट कर दिया गया और जब  अपने पर्सनल कंप्यूटर से लॉगिन की कोशिश की तो पता चला कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। ऐसी ही एक और कहानी हैं, जहां हाल ही में मां बनी एक कर्मचारी को भी नौकरी से हटा दिया गया है।

बेकर के अनुसार टर्मिनल कैंसर से जूझ रही अपनी मां की देखभाल के लिए लगभग एक महीने छुट्टी पर रहा था. उन्हें बाद में पता चला कि कंपनी ने ढेरों कर्मी हटाये है, जिनमे वो भी  हैं। इस मामले में कंपनी सीईओ सुंदर पिचाई ने ईमेल के माध्मेंयम से जानकारी देकर लगभग 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button