
साल 2017 में हसनगंज थाने से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जालसाज़ अविनाश तिवारी कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। रिपोर्ट के अनुसार जिला जेल में बंद अविनाश तिवारी को सिविल कोर्ट में पेशी पर लाया गया था जो सीढ़ियों से उतरते समय भाग गया।
इस मामले में बंदी सहित सिपाही जगजीत सिंह के खिलाफ वजीरगंज थाने में एफआईआर की गयी है और सिपाही को लाइनहाजिर करने के लिए पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी गई है। वही वजीरगंज कोतवाली की पुलिस फरार आरोपी को तलाशने में जुटी है।
रिपोर्ट के अनुसार इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज मिश्र ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही जगजीत सिंह की ड्यूटी शुक्रवार को पेशी पर थी।
पढ़ें : ब्रेकिंग : ओवरचार्जिंग से जनेश्वर पार्क में खड़ी गोल्फ कार्ट जली
अलीगंज त्रिवेणी नगर तृतीय निवासी अविनाश तिवारी उर्फ हनी सुबह जिला जेल से लाने के बाद शुक्रवार को न्यायालय में जेएम-2 की कोर्ट में पेशी के बाद सीढ़ी से नीचे उतर रहा था तभी वो सिपाही को धक्का देकर भाग निकला। सिपाही जगजीत के अनुसार वो बंदी के पीछे दौड़ा, लेकिन उसे पकड़ नहीं सका।
इंस्पेक्टर वजीरगंज ने बताया कि अविनाश की तलाश के लिए टीमें बनाने के साथ सिपाही जगजीत सिंह और बंदी अविनाश तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
अविनाश तिवारी पर हसनगंज, अलीगंज, हजरतगंज और विकास नगर थाने में जालसाजी वधोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं और उसे हसनगंज थाने से 2017 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।