पुलिस मुख्यालय में झंडारोहण, डीजीपी डीएस चौहान ने पुलिसकर्मियो को दिए पदक
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार को डीजीपी का प्रशस्ति पत्र दिया गया। एडीजी राजा श्रीवास्तव, एडीजी ए सतीश गणेश और आईजी एलओ संजीव सहित नौ को डीजीपी का प्रशस्ति पत्र मिला

देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीएस चौहान ने झंडारोहण किया। इसके साथ ही डीजीपी कमेंडेशन डिस्क की घोषणा की गई। डीजीपी डीएस चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इसमें एडीजी एलओ प्रशांत कुमार को डीजीपी का प्रशस्ति पत्र दिया गया। एडीजी राजा श्रीवास्तव, एडीजी ए सतीश गणेश और आईजी एलओ संजीव सहित नौ को डीजीपी का प्रशस्ति पत्र मिला।
दूसरी ओर शौर्य के आधार पर 21 पुलिसकर्मियों को डीजी प्लेटिनम डिस्क मिला। इसमें डीजी रेणुका मिश्रा और डीजी एमके बशाल भी है।
दूसरी ओर 44 पुलिस कर्मियों को डीजी गोल्ड प्लेटिनम डिस्क, 179 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह और 25 पुलिसकर्मियों को शौर्य के आधार सराहनीय सेवा सम्मान मिला। जानकारी के अनुसार 3 पुलिसकर्मियों को डीजी गोल्ड एवं 50 को सिल्वर डिस्क मिली।
पढ़ें : कर्तव्य पथ पर परेड में दिखी रक्षा क्षेत्र में बढ़ती भारत की ‘आत्मनिर्भरता’ की तस्वीर