उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

ब्रेकिंग : डाकघर में कर्मचारी को महिला वकील ने जड़ा थप्पड़

प्रयागराज में पति के साथ रजिस्ट्री कराने गई थी महिला वकील , लाइन में खड़े होने को लेकर हुआ विवाद

प्रयागराजI प्रयागराज में महिला वकील का कचहरी डाकघर में कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि महिला वकील पहले काउंटर पर बैठे कर्मचारी को दो-तीन थप्पड़ मार रही हैं। बगल में बैठी महिला कर्मचारी से भी मारपीट कर रही है। जिसके बाद महिला वकील ने अपने साथियों को बुला लिया।

डाकघर पहुंचे वकीलों ने दो और कर्मचारी को पीट दिया। साथ ही हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने मामला शांत कराया। घटना शनिवार दोपहर की है। सीओ कर्नलगंज राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर FIR दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।

आप को बता दे कि जिला कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही महिला वकील अंकिता शर्मा पति प्रशांत शर्मा कचहरी डाकघर में कागज रजिस्ट्री कराने के लिए पहची थीं। रजिस्ट्री काउंटर पर डाक कर्मचारी सज्जन कुमार बैठे थे। डाक कर्मचारियों का कहना है कि महिला वकील काउंटर पर जल्दी करने की बात कह रहीं थी। वह काउंटर से सीधे अंदर पहुंच गईं और कर्मचारी सज्जन कुमार से विवाद हो गया। देखते ही देखते महिला वकील ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। यह देख वहां मौजूद स्टाफ बीच बचाव करने लगे।

सुरक्षाकर्मी भी पहुंचकर उन्हें बाहर निकलने के लिए कहा तो वकील सुरक्षाकर्मी से हाथापाई करने लगे। डाककर्मियों का कहना है कि महिला वकील ने कई और वकीलों को बुला लिया। इसके बाद विवाद और बढ़ गया।डाककर्मी माहौल खराब होते देख वहां से हट गए। वकीलों ने वहां खड़े दो पोस्टमैन को ही पीट दिया।

 महिला वकील के साथियों की कर्मचारी की पिटाई करते हुए 

कचहरी डाकघर में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि यहां ज्यादातर वकील ही आते हैं। ऐसे में आए दिन यहां किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता ही रहता है।

डाककर्मियों का कहना है कि महिला वकील जब भी डाकघर में आती हैं तो काउंटर के बजाय सीधे अंदर आकर तुरंत काम कराने की जिद करने लगती हैं न करने पर गाली गलौज करती हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button