बिजनेस
Trending

शेयर बाजार में कारोबार की तेज शुरुआत, टॉप गेनर लिस्ट में पहुंचे ये शेयर, ये रहे टॉप लूजर

रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 247 अंकों की तेजी के साथ 60,147 पर खुला जबकि निफ्टी 94 अंक चढ़कर 17,953 पर खुला

भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्‍ताह से गिरावट का शिकार थे। ये सिलसिला सोमवार को तब थम गया जब सेंसेक्‍स ने बड़ी उछाल भरते हुए  60 हजार के ऊपर पहुंच गया। दरअसल निवेशकों ने आज  ट्रेडिंग शुरू होते ही खरीदारी पर फोकस किया जबकि पिछले सप्‍ताह पांच में से तीन कारोबारी सत्र में गिरावट मिली थी।

निवेशकों ने कारोबार में  हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के  शेयर ताबड़तोड़ खरीदे और  लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर लिस्ट में आ गए।

इसके अलावा टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और आयशर मोटर्स जैसी कंपनियों के स्‍टॉक की जमकर बिकवाली हुई  जिससे ये शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में पहुंच गए। रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 247 अंकों की तेजी के साथ 60,147 पर खुला जबकि निफ्टी 94 अंक चढ़कर 17,953 पर खुला।

ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी का असर भारतीय निवेशकों पर भी हुआ और पिछले सप्‍ताह तक मुनाफा वसूली  में लगे रहे निवेशकों ने इस सप्‍ताह खरीदारी पर ज्‍यादा जोर दिया जिससे सुबह 9.42 बजे सेंसेक्‍स 589 अंकों की तेजी के साथ 60,480 पर ट्र‍ेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 170 अंकों के उछाल के साथ 18,029 पर  पहुंचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button