दुनियाराज्य
Trending

हवाई यात्रा में नशेड़ी यात्री ने 70 साल की महिला के ऊपर कर दी पेशाब

एयर इंडिया ने इसके साथ ही जांच के लिए एक इंटरनल कमेटी बनाते हुए आरोपी पुरुष पैसेंजर को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की सिफारिश की है। यानी अब वो हवाई जहाज में नहीं बैठ सकेगा

भोजन परोसे जाने के और फ्लाइट के अंदर की रोशनी कम किए जाने के बादअमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट में हुई शर्मनाक घटना में नशे में धुत बिजनेस क्लास के  पैसेंजर ने 70 वर्षीय महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया।

इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और एयर इंडिया ने अब जाकर एक्शन लिया है। मामला तूल पकड़ने के बाद डीजीसीए  ने एयरलाइन से  रिपोर्ट तलब की है और कहा कि  लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई  होगी. वही एयर इंडिया ने पुलिस में एफआईआर  दर्ज कराई है।

एयर इंडिया ने इसके साथ ही जांच के लिए एक इंटरनल कमेटी बनाते हुए आरोपी पुरुष पैसेंजर को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की सिफारिश की है। यानी अब वो हवाई जहाज में नहीं बैठ सकेगा।

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने जानकारी दी कि भोजन परोसे जाने के और फ्लाइट के अंदर की रोशनी कम किए जाने के बाद यह घटना हुई।

पढ़ें : …तो पता चल गया था कार के नीचे फंसा था कोई, देखे दरिंदो का चेहरा 

‘जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट’ से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या एआई-102 में 26 नवंबर, 2022 में हुई इस घटना में एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में एक लेडी को-पैसेंजर पर नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने पेशाब कर दी थी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता  के अनुसार उसने पुलिस और नियामक अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी है, ताकि वे आगे की जांच कर सकें और दुर्व्यवहार करने वाले पक्ष के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर सकें।

दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट के  अनुसार  यात्री ने कथित तौर पर महिला सहयात्री को अपने प्राइवेट पार्ट भी दिखाए थे.
इस मामले में पीड़ित महिला ने इस घटना को लेकर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखर को लेटर लिखा था कि केबिन क्रू इससे निपटने के लिए सक्रिय नहीं था।

महिला के अनुसार विमान में मौजूद क्रू मेम्बर ने खानापूर्ति करके मामले को रफा-दफा कर दिया और ये आदमी दिल्ली एयरपोर्ट पर बेधड़क उतरकर चला भी गया। महिला के अनुसार उस यात्री ने मेरी सीट पर आकर पैंट की जिप खोलकर और पेशाब करने लगा। वह अपने प्राइवेट पार्ट भी  दिखा रहा था।

महिला के अनुसार उसके कपड़े, बैग और जूते पेशाब से भीग गए थे। इसके बाद क्रू मेंबर ने मुझे एक जोड़ी पाजामा और चप्पल देकर उसी  सीट पर जाने के लिए कहा जबकि बिजनेस क्लास में कई सीटें खाली थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button