मुफ्त राशन वितरण आज से शुरू,जानें किस जिले में कब तक मिलेगा फ्री अनाज

लखनऊ I कई जिलों में बुधवार से फ्री राशन वितरण शुरू हो गया है। इस माह राशन कार्डधारकों को दोबारा नि:शुल्क राशन मिलेगा। दिसम्बर का बकाया राशन वितरण मंगलवार यानी 24 से 31 जनवरी तक होगा।
लखनऊ डीएसओ सुनील सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो (14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल) राशन और पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को पांच किलो प्रति यूनिट (दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल) नि:शुल्क बांटा जाएगा। पोर्टेबिलिटी के तहत लोग किसी भी कोटे की दुकान से राशन ले सकते हैं।
वहीं रामपुर जनपद के समस्त राशनकार्ड धारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत दिसम्बर माह का राशन आज से बांटना शुरू हो गया है। नि:शुल्क वितरण 31 जनवरी तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 31 जनवरी होगी,
जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न कराया जायेगा।
सुलतानपुर जनपद में दिसम्बर माह का राशन वितरण करने के लिए शासन ने 24 से 31 जनवरी तक तिथि निर्धारित की है, लेकिन अभी तक उचितदर विक्रेता की दुकानों पर शत प्रतिशत राशन नहीं पहुंच पाया जिससे शासन को फिर वितरण की तिथि बढ़ानी होगी।
जिले के पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय कार्डधारकों को दिसम्बर माह के लिए आवांटित राशन का वितरण अभी तक नहीं हो पाया था। शासन ने दिसम्बर माह के सापेक्ष आवांटित राशन का वितरण जनवरी माह में किया जाएगा।