
आजमगढ़। जिले में दो सौ जेसीबी मालिकों पर करीब साठ लाख रुपये का टैक्स बकाया है। इसकी वसूली के लिए विभाग कर्मचारियों को जेसीबी मालिकों के घर भेजेगा। पेनाल्टी के साथ विभाग टैक्स की वसूली करेगा। जेसीबी मालिकों ने बकाए धनराशि का भुगतान नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में सहायक संभागीय कार्यालय में करीब एक हजार जेसीबी मशीन पंजीकृत हैं। इनमें करीब दो सौ जेसीबी मशीनों पर तीस लाख रुपये का टैक्स बकाया है। विभाग ने इन पर तीस लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है। पेनाल्टी के साथ टैक्स जमा करने के लिए इन्हें कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन जेशीबी संचालक आगे नहीं आए। दो सौ जेसीबी मालिक दो साल से टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं। विभाग अब जेसीबी मालिकों से वसूली के लिए घर पर कर्मचारी भेजेगा। फिर भी बकाया धनराशि जमा नहीं होने पर आरसी जारी की जाएगी।
एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा कि जिले के करीब दो जेसीबी मालिकों टैक्स और पेनाल्टी के साठ लाख रुपये बकाया हैं। वसूली के लिए शीघ्र ही विभाग की तरफ कर्मचारी घर भेजे जाएंगे। इसके बावजूद टैक्स नहीं जमा करने पर आरसी जारी की जाएगी।