
दिल्ली शराब आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच प्रक्रिया चल रही है और उसने इस मामले में दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में दूसरी चार्जशीट भी पेश कर दी है। इस चार्जशीट में 7 कंपनियों के नाम सहित विजय नायर, शरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली, अमित अरोड़ा सहित 12 अभियुक्तों के नाम है।
इससे पूर्व अपनी शुरुआती चार्जशीट में ईडी ने इंडोस्पिरिट्स के मालिक शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को नामजद किया था। महेन्द्रू उन शराब व्यापारियों में से एक है जो कथित रूप से आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में अनियमितताओं में शामिल है।
पढ़ें : दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला : ईडी ने अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार
उन पर ये भी आरोप लगा है कि उन्होंने कथित तौर पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगियों को करोड़ों रुपये दिए थे। हालांकि कथित शराब घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पने आरोपपत्र में डिप्टी सीएम का उल्लेख नहीं किया है।